ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों की मेले के प्रति आस्था और श्रद्धा होना भी जरूरी है.
Trending Photos
मोहम्मद गुफरान/ प्रयागराज: प्रयागराज में संगम की रेती पर 14 जनवरी से लगने वाले माघ मेले (Magh Mela 2021) की सुरक्षा के लिए 5 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किए जाने की तैयारी है. खास बात है कि इसके लिए दारू न पीने वाले, फिजिकली फिट और अच्छे व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी. इसके अलावा उन पुलिसकर्मियों को वरीयता दी जाएगी, जो अंग्रेजी भाषा की अच्छी समझ रखते हैं.
UP Panchayat Chunav: यूपी में पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी शुरू, जानिए लेटेस्ट अपडेट
माघ मेले में ड्यूटी कर चुके पुलिसकर्मियों की होगी तैनाती
प्रयागराज रेंज के आईजी केपी सिंह के मुताबिक, इसी आधार पर पुलिसकर्मियों का चयन मेला ड्यूटी के लिए किया जा रहा है. ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों की मेले के प्रति आस्था और श्रद्धा होना भी जरूरी है. ऐसा इसलिए, ताकि वे मेले में आने वाले महिला और बुजुर्ग श्रद्धालुओं के साथ ही साथ साधु-संतों के गाइड के रूप में भी काम कर सकें. मेला ड्यूटी में शामिल किए जाने वाले बड़ी संख्या ऐसे पुलिसकर्मियों की है, जो पहले माघ मेले या फिर कुम्भ मेले में ड्यूटी कर चुके हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन को उनके अनुभवों का लाभ भी मिलेगा.
हम किसी से कुछ लेने नहीं आए, जो बेस्ट होगा, लोग वहां जाएंगे: सीएम योगी
दी जा रही स्पेशल ट्रेनिंग की व्यवस्था
14 जनवरी, मकर संक्रान्ति से 11 मार्च महाशिव रात्रि के पर्व तक यह माघ मेला चलेगा. इस दौरान पुलिस फोर्स बाहरी जिलों से बुलाई जा रही है. आईजी के मुताबिक, साढ़े तीन हजार पुलिस जवान बाहरी जिलों से आएंगे. वहीं, 1500 पुलिस फोर्स प्रयागराज जिले की होगी. कोविड-19 संक्रमण के चलते मेला ड्यूटी पर आने वाले इन पुलिसकर्मियों को खास ट्रेनिंग दी जा रही है.
कोरोना काल में कैदियों की बल्ले-बल्ले, आगरा के बाद अब रामपुर से 26 फरार
गुड पुलिसिंग पर फोकस
आईजी के मुताबिक, मेला ड्यूटी में आ रहे पुलिसकर्मियों को कई चरणों में ट्रेनिंग दी जाएगी. जिसमें उन्हें मेले की भौगोलिक स्थिति के साथ ही साथ मेले में स्वास्थ्य सुविधाओं, ट्रैफिक की जानकारी और मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और साधु-संतों से कैसे व्यवहार करना है, इसकी ट्रेनिंग दी जाएगी.
रामलला के मुख्य पुजारी की मांग, काशी के तर्ज पर रामनगरी में भी चलाई जाए क्रूज
कोविड-19 का रखा जाएगा विशेष ख्याल
गौरतलब है कि कोरोना काल में मेले का क्षेत्रफल भी घटाकर कम कर दिया गया है. इस बार मेला क्षेत्र चार सेक्टरों में होगा. माघ मेले में 13 पुलिस थाने और 38 पुलिस चौकियां बनाई जा रही हैं. इसके साथ ही मेले में 13 फायर स्टेशन भी बनाए जा रहे हैं. मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे और जगह-जगह वॉच टावर भी बनाए जाएंगे. इसके साथ ही ड्रोन कैमरे से भी मेले पर नजर रखी जाएगी. मेले में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, एटीएस, बीडीएस और एसटीएफ की टीमें भी काम करेंगी.
Video: इस देश ने दी कोरोना वैक्सीन को मंजूरी, जानें पूरी डिटेल
सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जाएगा खास ध्यान
कोविड-19 (Covid-19) के चलते स्नान घाटों का विस्तार भी किया जा रहा है, ताकि मेले में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके. इस बार पुलिस पर लोगों के मास्क अनिवार्य रूप से पहनने और उनकी कोविड जांच रिपोर्ट चेक करने की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी रहेगी.
WATCH LIVE TV