उन्होंने अपने ट्वीट्स में मोदी सरकार के 6 वर्ष की उपलब्धियां गिनाई हैं. मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'सबका साथ, सबका विकास' के नारे को गुरु मंत्र माना है.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर सिलसिलेवार ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री को बधाई दी है. साल 2019 में 30 मई के दिन ही नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया था. उन्होंने अपने ट्वीट्स में मोदी सरकार के 6 वर्ष की उपलब्धियां गिनाई हैं. मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'सबका साथ, सबका विकास' के नारे को गुरु मंत्र माना है.
'सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास' के मूल मंत्र के साथ 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के स्वप्न को साकार कर वैश्विक मानचित्र पर भारत का गौरव स्थापित करने के लिए मा. PM श्री @narendramodi जी के नेतृत्व वाली भारत सरकार के दूसरे कार्यकाल की प्रथम वर्षगांठ पर हृदय से अभिनंदन।#1YearofModi2
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 30, 2020
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा है,'2014 में प्रधानमंत्री मोदी ने देश को एक मंत्र दिया था सबका साथ-सबका विकास. प्रधानमंत्री मोदी के पहले 5 वर्ष का कार्यकाल भारत को दुनिया की एक आर्थिक महाशक्ति के रूप में स्थापित करने की आधारशिला के रूप में जाना जाएगा. द्वितीय कार्यकाल का पहला वर्ष ऐतिहासिक उपलब्धियों के लिए जाना जाएगा.'
स्वतंत्रता के पश्चात पहली बार देश में आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में ट्रिपल तलाक को गैरकानूनी घोषित कर इस कुप्रथा का अंत हुआ।इस निर्णय से नारी गरिमा एवं सम्मान की रक्षा हुई और सदियों से जारी असमानता भी समाप्त हुई।
इस ऐतिहासिक कदम के लिए उनका हृदय से अभिनंदन।#1YearofModi2— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 30, 2020
मुख्यमंत्री योगी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी दूरदर्शी नीतियों, निष्ठा और टीम इंडिया की भावना से देश के लोकतंत्र को नई दिशा प्रदान की है. बकौल मुख्यमंत्री योगी, 'मोदी सरकार के हर फैसले में लोगों का कल्याण और देशहित दिखाई देता है.' मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी टीम के अन्य सदस्यों को दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर बधाई दिया.
जम्मू कश्मीर में 70 वर्षों से नासूर बने अनुच्छेद-370 को समाप्त कर आतंकवाद के ताबूत में अंतिम कील ठोंकने के लिए प्रधानमंत्री जी द्वारा लिए गए साहसिक एवं ऐतिहासिक निर्णय का कोटिशः आभार।इस निर्णय से 130 करोड़ देशवासियों का "एक भारत-श्रेष्ठ भारत" का स्वप्न भी साकार हुआ।#1YearofModi2
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 30, 2020
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर देशवासियों के नाम पत्र लिखा है. प्रधानमंत्री के इस पत्र को कई अखबारों ने अपने संपादकीय पृष्ठ पर छापा है. देशवासियों के नाम अपने पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आने वाले दिनों में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में 'धैर्य और जीवटता' बनाए रखने का आह्वान किया है.
कोरोना संकट में पूरे देश को एक सूत्र में पिरोते हुए इस महामारी से लड़ने हेतु दूरदर्शिता के साथ लिए गए साहसिक एवं सकारात्मक निर्णयों के लिए प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार, समय रहते लिए गए इन निर्णयों से ही आज भारत दुनिया के समक्ष एक मिसाल बन कर खड़ा हुआ है।#1YearofModi2
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 30, 2020
WATCH LIVE TV