इलाहाबाद HC में कल से शुरू होगी खुली अदालत में सुनवाई, कोर्ट प्रशासन ने बनाए ये नियम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand692116

इलाहाबाद HC में कल से शुरू होगी खुली अदालत में सुनवाई, कोर्ट प्रशासन ने बनाए ये नियम

सोमवार से देशभर में अनलॉक का पहला चरण लागू होने जा रहा है. जिसमें मंदिर, रेस्टोरेंट, पार्क को खोलने की इजाजत दी गई है. वहीं कल से ही इलाहाबाद हाईकोर्ट में खुली अदालत में सुनवाई होगी. कोर्ट प्रशासन ने इसके लिए वकीलों से सहयोग मांगा है.

फाइल फोटो

प्रयागराज: सोमवार से देशभर में अनलॉक का पहला चरण लागू होने जा रहा है. जिसमें मंदिर, रेस्टोरेंट, पार्क को खोलने की इजाजत दी गई है. वहीं कल से ही इलाहाबाद हाईकोर्ट में खुली अदालत में सुनवाई होगी. कोर्ट प्रशासन ने इसके लिए वकीलों से सहयोग मांगा है. साथ ही कोर्ट खुलने से पहले परिसर को पूरी तरह सेनेटाइज कराया गया है.

कोर्ट में खुली अदालत को लेकर कुछ नियम बनाए गए हैं. जिसके तहत गेटों पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था रहेगी. स्वस्थ वकीलों और स्टाफ को न्यायालय परिसर में प्रवेश की अनुमति होगी. वकीलों का प्रवेश ई -पास के जरिए ही होगा.

नए नियमों के मुताबिक, शुरुआती दौर में नए मुकदमों की ही सुनवाई होगी. स्थिति में सुधार हुआ तो धीरे-धीरे दायरा बढ़ाया जाएगा. रजिस्ट्रार प्रोटोकॉल आशीष कुमार श्रीवास्तव ने सभी अधिवक्ताओं से नियमों का पालन करने के लिए सहयोग मांगा है.

ये भी पढ़ें: UP: टिकटॉक पर धमाल मचा रहा सिपाहियों का डांस, वीडियो वायरल होने पर दोनों लाइन हाजिर

आपको बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट में खुली अदालत में सुनवाई पर रोक लगा दी गई थी. लेकिन अब धीरे-धीरे पाबंदियां हटाई जा रही हैं.

WATCH LIVE TV:

 

Trending news