रामरायपुर एक ऐसा गांव हैं जहा का मुस्लिम परिवार रामायाण की चौपाईयां गाते हैं और हिंदू, मुस्लिमों के साथ मिलकर ईद का त्योहार एक साथ मनाते हैं. रामरायपुर गांव को अपराध मुक्त बनाए रखने के प्रयासों के लिए जिले के डीएम और एसपी गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह में रामरायपुर के बुजुर्ग रतन सिंह को सम्मानित किया.
Trending Photos
संभल: उत्तर प्रदेश में एक ऐसा गांव है, जहां के ग्रामीण आजादी के बाद से किसी भी मामले में थाने पर नहीं गए हैं. यूपी के किसी भी थाने में इस गांव के लोगों के खिलाफ केस दर्ज नहीं हुआ है. यह गांव हिन्दू -मुस्लिम भाई चारे की भी मिसाल है.
मुस्लिम पढ़ते है रामायण की चौपाईयां
रामरायपुर एक ऐसा गांव हैं जहा का मुस्लिम परिवार रामायाण की चौपाईयां गाते हैं और हिंदू, मुस्लिमों के साथ मिलकर ईद का त्योहार एक साथ मनाते हैं. रामरायपुर गांव को अपराध मुक्त बनाए रखने के प्रयासों के लिए जिले के डीएम और एसपी गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह में रामरायपुर के बुजुर्ग रतन सिंह को सम्मानित किया.
किसान आंदोलन: दो संगठनों ने किया आंदोलन खत्म करने का ऐलान, BKU के भानु और KMS के VM सिंह ने की घोषणा
देश के किसी भी थाने में नहीं है केस
संभल जनपद के बनियाठेर थाना क्षेत्र का रामरायपुर गांव, भगवान श्री राम के त्रेतायुग के रामराज्य को सार्थक कर रहा है. इस गांव के किसी भी ग्रामीण का देश के किसी भी पुलिस थाने में आपराधिक रिकार्ड नहीं है. ग्रामीणों के आपसी विवाद के मामले गांव के ही 90 साल के बुजुर्ग रतन सिंह यहां की चौपाल में निपटा देते हैं .पुलिस इस गांव में कोई दखल नहीं देती है.
केंद्रीय बैठक में किसानों के हित में लिए गए अहम फैसले, नारियल किसानों को मिला ये बड़ा तोहफा
हिंदू होते हैं मुस्लिमों के त्योहार में शामिल
देश की आजादी में भी इस गांव के लोगों का योगदान रहा है.गांव के अधिकांश युवा ग्रेजुएट हैं और सरकारी सेवाओं में है. यहां के लोग संकट के समय हमेशा एक-दूसरे के साथ खड़े रहते हैं. मुस्लिम परिवार हिंदूओं के धार्मिक समारोह में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. वहीं हिंदू परिवार मुस्लिमों के त्योहार और शादियों में शामिल होकर मुस्लिमों के साथ खुशियां बांटते हैं.
WATCH LIVE TV