Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2399583
photoDetails0hindi

आर्मी कैंटीन में आधी रेट में मिलते हैं सामान, जानें कैसे मिलती है इतनी छूट

देश की सीमाओं पर रक्षा करने वाले जवानों को वेतन के साथ कई और सुविधाएं भी दी जाती हैं. इन्‍हीं में से एक है सेना की कैंटीन. आर्मी की इन कैंटीन में जवानों को बहुत कम दाम में खाने-पीने से लेकर हर जरूरत का सामान मिल जाता है.

आर्मी की कैंटीन

1/11
आर्मी की कैंटीन

बता दें कि जिन्‍हें हम आर्मी कैंटीन कहते हैं दरअसल वह कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट होते हैं. आर्मी के जवानों के साथ अन्‍य अफसरों को यहां से सामान खरीदने की अनुमति होती है. 

किस सामान में कितनी छूट

2/11
किस सामान में कितनी छूट

जानकारी के मुताबिक, अगर सामान पर मिलने वाले डिस्काउंट या छूट की बात करें तो इसका कोई सीमित पर्सेंटेज नहीं है. यह टैक्स के आधार पर निर्धारित होता है कि किस सामान पर कितनी छूट दी जाएगी. 

50 फीसदी की छूट

3/11
50 फीसदी की छूट

आर्मी कैंटीन में टैक्स में छूट मिलती है. यह छूट करीब 50 फीसदी की छूट मिल सकती है. 

 

टैक्‍स में छूट

4/11
टैक्‍स में छूट

जैसे किसी सामान पर 18 फीसदी टैक्स लग रहा है तो उसपर करीब 9 फीसदी टैक्स ही लगेगा. यानी टैक्स आधा लगता है, जिससे सभी सामान सस्ते मिल जाते हैं. 

 

कितने फीसदी छूट

5/11
कितने फीसदी छूट

सरकार जीएसटी कर में 50 फीसदी की छूट देती है. जीएसटी की अधिकतम दरें 5, 12, 18 और 28 प्रतिशत हैं.

सुविधा का गलत इस्‍तेमाल

6/11
सुविधा का गलत इस्‍तेमाल

पहले आर्मी कैंटीन के कार्ड से कोई भी सामान खरीद सकता था. सेना का जवान कितना भी सामान ले सकते थे. इस वजह से सुविधा का गलत इस्‍तेमाल भी होता था. 

यह है शर्त

7/11
यह है शर्त

यही वजह है कि अब कुछ सामान पर कुछ लिमिट तय कर दी गई है. लिमिट के आधार पर ही सामान खरीद सकते हैं. 

घर के सभी सामान

8/11
घर के सभी सामान

जैसे साबुन या खाने के सामान की एक लिमिट है और हर महीने या साल में उतना ही सामान खरीदा जा सकता है. 

कैंटीन में क्‍या मिलता है

9/11
कैंटीन में क्‍या मिलता है

बता दें कि आर्मी कैंटीन में ग्रोसरी के आइटम, किचन अप्लायंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, शराब और ऑटोमोबाइल जैसे सामान कम दाम में खरीद सकते हैं. 

किसको लाभ मिलता है

10/11
किसको लाभ मिलता है

आर्मी कैंटीन की सुविधा थल सेना, वायु सेना और नौसेना के जवानों और उनके परिवार वालों के साथ ही पूर्व सैनिकों और उनके डिपेंडेंट को मिलता है. 

कितने लोगों को फायदा

11/11
कितने लोगों को फायदा

सरकार की ओर से वर्तमान में इस सुविधा का लाभ करीब एक करोड़ से ज्यादा लोग उठा रहे हैं. इसमें सेना से रिटायर पूर्व जवान भी शमिल है.