Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2267989
photoDetails0hindi

Kainchi Dham: कैसे पहुंचे कैंची धाम?, नीम करोली बाबा के आश्रम पहुंचने में कितना आएगा खर्च?

नैनीताल स्थित नीम करोली बाबा के कैंची धाम आश्रम में देश दुनिया से लोग पहुंच रहे हैं. अगर इन गर्मियों में आप भी कैंची धाम जाने का प्‍लान बना रहे हैं तो हम बताएंगे सही रूट. साथ ही जानेंगे कि कैंची धाम पहुंचने में कितना खर्च आएगा.  

ये हस्तियां भी पहुंचीं

1/12
ये हस्तियां भी पहुंचीं

पिछले वर्षों में नीम करोली बाबा के कैंची धाम क्रिकेट और मनोरंजन जगत की कई हस्तियां पहुंचीं. इसके अलावा विदेशी हस्तियां भी यहां पहुंचीं. 

शांति की तलाश

2/12
शांति की तलाश

नीम करोली बाबा ने कैंची धाम नाम का आश्रम स्थापित किया है. जो शांतिपूर्ण आश्रय स्थल बन गया. यहां लोग आंतरिक शांति की तलाश में आते हैं. 

नैनीताल से कितनी दूरी

3/12
नैनीताल से कितनी दूरी

कैंची धाम उत्तराखंड के नैनीताल शहर के पास स्थित है. नैनीताल से कैंची धाम की दूरी करीब 17 किलोमीटर है. 

नोएडा से दूरी

4/12
नोएडा से दूरी

कैंची धाम आप सड़क मार्ग के जरिए आसानी से पहुंच सकते हैं. दिल्ली से नैनीताल की दूरी लगभग 324 किलोमीटर है. 

सड़क मार्ग से ऐसे पहुंचे

5/12
सड़क मार्ग से ऐसे पहुंचे

दिल्‍ली-नोएडा और गाजियाबाद वाले यहां तक सड़क मार्ग के जरिए पहुंच सकते हैं. उन्हें यहां तक आने में करीब 6 से 7 घंटे लगेंगे. 

हवाई सफर

6/12
हवाई सफर

वहीं, अगर आप हवाई सेवा चाहते हैं तो कैंची धाम से सबसे करीब 70 किमी दूर पंतनगर हवाई अड्डा है. 

ट्रेन से कैसे पहुंचे

7/12
ट्रेन से कैसे पहुंचे

ट्रेन से पहुंचने के लिए सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन काठगोदाम है. काठगोदाम से 38 किलोमीटर दूर कैंची धाम है. 

कब जाएं कैंची धाम

8/12
कब जाएं कैंची धाम

अगर आप नीम करोली बाबा के आश्रम जाने के लिए सही समय की तलाश में हैं तो मार्च से जून तक समय सबसे अच्‍छा होता है. 

इन दिनों भीड़

9/12
इन दिनों भीड़

इसके अलावा सितंबर से नवंबर के बीच भी जा सकते हैं. हालांकि, इन दिनों आपको वहां पर खूब भीड़ मिल सकती है. 

कैंची धाम जाने के लिए कितना आएगा खर्च

10/12
कैंची धाम जाने के लिए कितना आएगा खर्च

नोएडा-गाजियाबाद से नैनीताल तक आप बस या ट्रेन से सफर करते हैं तो 300 रुपये से 800 रुपये का टिकट मिल जाएगा. 

बस या टैक्‍सी

11/12
बस या टैक्‍सी

आगे के सफर के लिए बस या टैक्सी ले सकते हैं. बस का किराया तो सस्‍सा है. हालांकि टैक्‍सी महंगी हो सकती है. 

किराये पर मिलते हैं कमरे

12/12
किराये पर मिलते हैं कमरे

नीम करोली आश्रम आने वाले लोगों को रात रुकने के लिए निजी कमरे मिलते हैं. यहां रुकने का खर्च 200 रुपये प्रतिदिन है.