मास्क न पहनने पर युवक की पिटाई, भागने पर दारोगा ने पिस्टल लेकर दौड़ाया
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand895041

मास्क न पहनने पर युवक की पिटाई, भागने पर दारोगा ने पिस्टल लेकर दौड़ाया

मामला जिले के कटघर थाना क्षेत्र का है, जहां पर रात के करीब 10 बजे दारोगा मयंक गोयल पुलिसकर्मियों के साथ मास्क नहीं लगाने वाले लोगों की चेकिंग कर रहे थे. चेकिंग के दौरान वसीम नाम का एक युवक स्कूटी से बिना मास्क के आ रहा था. पुलिस ने युवक से मास्क नहीं लगाने की वजह पूछी तो इसी बात पर पुलिसकर्मियों और वसीम के बीच नोकझोक हो गई. 

मास्क न पहनने पर युवक की पिटाई, भागने पर दारोगा ने पिस्टल लेकर दौड़ाया

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद पुलिस ने सोमवार की रात एक युवक की पिटाई कर दी. आरोप है कि युवक मास्क नहीं पहना था, इसलिए दारोगा ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान युवक के कपड़े भी फट गए. जब बहन भाई को बचाने के लिए आई तो दारोगा ने उसे धक्का देकर गिरा दिया. पूरे घटना की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. 

क्या है पूरा मामला?
मामला जिले के कटघर थाना क्षेत्र का है, जहां पर रात के करीब 10 बजे दारोगा मयंक गोयल पुलिसकर्मियों के साथ मास्क नहीं लगाने वाले लोगों की चेकिंग कर रहे थे. चेकिंग के दौरान वसीम नाम का एक युवक स्कूटी से बिना मास्क के आ रहा था. पुलिस ने युवक से  मास्क नहीं लगाने की वजह पूछी तो इसी बात पर पुलिसकर्मियों और वसीम के बीच नोकझोक हो गई. पुलिसकर्मियों ने वसीम की डंडों से पिटाई कर दी. पुलिस की चुंगल से किसी तरह वसीम ने भागने की कोशिश की तो उसके कपड़े फट गए.

पिस्टल निकालकर दौड़ा दारोगा 
इसके बाद बचाव के लिए घर की तरफ भाग रहे वसीम के पीछे दारोगा पिस्टल निकालकर उसके पीछे दौड़ लगा दिया.जब पुलिस वसीम को उसके घर के नीचे पीट रही थी, तो वसीम की बहन शाजिया भी उसको बचाने के लिए नीचे आ गई. लेकिन अपनी वर्दी के नशे में चूर पिस्टल हाथ में लिए चौकी इंचार्ज ने उसको भी धक्का दे दिया और वह जमीन पर गिर गई.

BCCI  वाइस प्रेसीडेंट राजीव शुक्ला का ऐलान-कोविड-19 के बढ़ते केस की वजह से रद्द हुआ आईपीएल

पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप 
शाजिया ने बताया कि उसका भाई नमाज पढ़ने गया था, घर वापस आते समय पुलिस वालों ने उसके साथ मारपीट की. वसीम जब भागकर घर पहुंचा तो यहां पर भी पुलिस उसके साथ मारपीट की. इस दौरान जब वसीम की बहन भाई को बचान के लिए नीचे आई तो दारोगा ने उसको धक्का दे दिया. जिससे वह जमीन पर गिर गई. शाजिया का आरोप है कि पुलिस उसकी मां के साथ भी मारपीट की है. वहीं पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

उत्तराखंड पुलिस का यह जवान बना 'मेडिसिन मैन', लॉकडाउन में घरों तक पहुंचा रहा दवाइयां

क्या बोली पुलिस?
पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. सभी वीडियो और सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करने के बाद कार्रवाई की बात कह रही है. फिलहाल युवक के द्वारा पुलिस से मारपीट करने के मामले में थाना कटघर पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है. 

FUNNY VIDEO: रोड पर खड़ी थी पुलिस, मक्के के खेत से चोरी चुपके निकली बारात

WATCH LIVE TV

Trending news