BSP नेता अनुपम दुबे समेत 13 लोगों को पुलिस ने छोड़ा, लाइसेंसी निकले सभी हथियार
Advertisement

BSP नेता अनुपम दुबे समेत 13 लोगों को पुलिस ने छोड़ा, लाइसेंसी निकले सभी हथियार

यूपी पुलिस ने BSP नेता अनुपम दुबे समेत 13 और लोगों को कई घंटे की पूछताछ के बाद छोड़ दिया है. पुलिस ने इनको कानपुर हत्याकांड के मास्टरमाइंड विकास दुबे से तार जुड़े होने के शक में गिरफ्तार किया था. पुलिस हिरासत में लेकर उनसे काफी देर पूछताछ हुई और उनके हथियारों के लाइसेंस भी चेक किए गए.

संदला थाने में बीएसपी नेता से हुई थी पूछताछ

सीतापुर: यूपी पुलिस ने BSP नेता अनुपम दुबे समेत 13 और लोगों को कई घंटे की पूछताछ के बाद छोड़ दिया है. पुलिस ने इनको कानपुर हत्याकांड के मास्टरमाइंड विकास दुबे से तार जुड़े होने के शक में गिरफ्तार किया था. पुलिस हिरासत में लेकर उनसे काफी देर पूछताछ हुई और उनके हथियारों के लाइसेंस भी चेक किए गए. अनुपम दुबे के सभी शस्त्र लाइसेंस सही पाए गए. हालांकि सभी 13 लोगों पर पुलिस ने महामारी अधिनियम समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. 

फर्रुखाबाद के BSP नेता अनुपम दुबे नैमिषारण्य में गुरु पूर्णिमा पर अपने गुरु से मिलने सीतापुर आए थे. बसपा नेता को सीतापुर-हरदोई बॉर्डर स्थित बरगदिय पुल के पास से हिरासत में लिया गया, जिसके बाद उनसे संदना थाने में काफी देर तक पूछताछ की गई. पुलिस ने अनुपम दुबे की कॉल डिटेल भी खंगाली हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news