राघवेंद्र सिंह/बस्ती: महराजगंज में दो सर्राफा व्यवसायी से हुई लूट के मामले में पुलिस अधीक्षक (SP) हेमराज मीणा ने बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने गुरुवार को दारोगा समेत दो अन्य पुलिस कर्मियों को बर्खास्त कर दिया. इसके अलावा लापरवाही करने वाले 9 पुलिसकर्मियों को निलंबित भी कर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रख्यात कथावाचक मोरारी बापू तांडव को लेकर जताई नाराजगी,कहा- हर हाल में लगनी चाहिए रोक 


क्या है मामला?
दरअसल, निचलौल निवासी सर्राफा कारोबारी के करीबी दीपक और रामू वर्मा बुधवार को गहनों की खरीददारी करने बस से लखनऊ जा रहे थे.  इस दौरान गोरखपुर में रेलवे बस स्‍टेशन पर वर्दीधारी दारोगा व दो सिपाहियों ने उन्‍हें पकड़ लिया. तस्‍करी करने का आरोप लगाते हुए पूछताछ करने के बहाने वहां से टेंपों में बैठाकर नौसढ़ ले गए. जहां दोनों की पिटाई करने के बाद गहने व रुपये से भरा बैग छीन लिया. जिसके बाद व्यवसायी की तहरीर पर गोरखपुर के कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. पीड़ितों ने आरोप लगाया था कि लूट करने वालों ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी.


सीरीज जीतकर पिता की कब्र पर पहुंचे मोहम्मद सिराज, आंखों से बहने लगे आंसू  


CCTV की मदद से आरोपियों तक पहुंची पुलिस
इस घटना के बाद पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज किया गया. इसके बाद कैंट पुलिस, क्राइम ब्रांच और नौसढ़ चौकी प्रभारी बदमाशों की तलाश में जुट गए. सीसीटीवी कैमरे की जांच में मिले फुटेज के आधार पर टीम बस्‍ती पहुंची. वहां सर्विलांस की मदद से पुरानी बस्‍ती थाने पहुंचकर घटना में इस्‍तेमाल बोलेरो, लूटी गई रकम और गहने बरामद किए. साथ ही वारदात को अंजाम देने वाले दारोगा और दो सिपाहियों को पकड़ लिया. वहीं वारदात में शामिल एक अन्‍य सिपाही की तलाश चल रही है.


कुंभ 2021: हरिद्वार में बनेंगे 6 अस्थाई बस स्टैंड, परिवहन विभाग की तैयारियां पूरी


पहले भी दिया है कई घटनाओं को अंजाम
आरोपी से पूछताछ करने पर पता चला कि उन्‍होंने लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया है.बात दें कि इस पूरी वारदात में पुलिस ने  निचलौल से मुखबिरी करने वाले दो युवकों को भी पकड़ा है. वहीं, एसपी ने कार्रवाई करते हुए पुरानी बस्ती थाने पर तैनात SI धर्मेंद्र यादव, कांस्टेबल महेंद्र यादव और कांस्टेबल संतोष यादव को बर्खास्त कर दिया. वहीं लापरवाही के मामले में थानाध्यक्ष अवधेश राज सिंह समेत 9 पुलिसकर्मियों को भी निलंबित किया गया.


बाइकर ने ऑटो ड्राइवर पर बरसाए लात घूंसे, Video Viral


VIDEO: जब दो सांडों की लड़ाई में अखाड़ा बना मेडिकल कॉलेज, भागते दिखे लोग


WATCH LIVE TV