सर्दियों के मौसम में दिल्ली-एनसीआर की आबोहवा खतरनाक स्तर पर पहुंच जाती है. इन सर्दियों में भी ऐसा ही कुछ हुआ है. उत्तर प्रदेश से गाजियाबाद और नोएडा टॉप टेन प्रदूषित शहरों की लिस्ट में शामिल हैं.
Trending Photos
गाजियाबाद: प्रदूषण की समस्या को लेकर हर एक राज्य परेशान है और अपने स्तर पर इसे रोकने की कोशिश भी कर रहा है. लेकिन हाल ही में जारी किया गया एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) गाजियाबाद वासियों को जरूर परेशान करेगा. इंडेक्स के अनुसार, बीते सोमवार गाजियाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा. गाजियाबाद का एक्यूआई लेवल बढ़ कर चिंताजनक 420 प्वॉइंट्स तक पहुंच गया. वहीं, दूसरे नंबर पर 378 लेवल प्वॉइंट्स के साथ देश की राजधानी दिल्ली रही. इसके बाद तीसरे स्थान पर नोएडा है, जहां AQI 376 रिकॉर्ड किया गया है. वहीं, ग्रेटर नोएडा का AQI 372 है.
ये भी पढ़ें: खेलते-खेलते ढाई लीटर खौलते दूध में गिरा डेढ़ साल का मासूम, इलाज के दौरान तोड़ा दम
सांस लेने लायक भी नहीं है हवा
सर्दियों के मौसम में दिल्ली-एनसीआर की आबोहवा खतरनाक स्तर पर पहुंच जाती है. इन सर्दियों में भी ऐसा ही कुछ हुआ है. उत्तर प्रदेश से गाजियाबाद और नोएडा टॉप टेन प्रदूषित शहरों की लिस्ट में शामिल हैं. सांस लेने के लिए साफ हवा की बात की जाए तो, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा और नोएडा की स्थिति काफी चिंताजनक हो गई है. यहां की खराब हवा अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी है.
ये भी पढ़ें: 'नवाबों की नगरी' से 'ताजनगरी' तक अब भर पाएंगे सीधी उड़ान, शुरू हो रही यह एयरलाइन सर्विस
प्रदूषण ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें
एक तरफ कोहरे की मार है तो दूसरी तरफ प्रदूषण ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. वहीं, गाजियाबाद के AQI ने लोगों के सामने एक और परेशानी खड़ी कर दी है. जहरीली हवा में लोगों का सांस लेना दूभर हो गया है. चारों तरफ धुंध की मोटी चादर छाई दिख रही है. प्रदूषण की वजह से लोगों को आंखों में जलन के साथ ही सांस लेने में दिक्कत हो रही है. इसके अलावा, लोगों को स्किन प्रॉब्लम और लंग्स में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
WATCH LIVE TV