गैंगेस्टर प्रदीप सिंह कबूतरा को सुल्तानपुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. जबकि एक अन्य अपराधी शाहजमा नैय्यर को जौनपुर जेल भेजा गया है.
Trending Photos
आजमगढ़: पत्नी को ब्लॉक प्रमुख बनाने के लिए जेल में बैठकर प्लानिंग करने और गुर्गों के जरिए इलाके के पंचायत सदस्यों को धमकाने, प्रलोभन देने के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है. पुलिस की रिपोर्ट पर जिला प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शातिर अपराधी गैंगेस्टर प्रदीप सिंह कबूतरा को सुल्तानपुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. जबकि एक अन्य अपराधी शाहजमा नैय्यर को जौनपुर जेल भेजा गया है.
शातिर अपराधी है प्रदीप सिंह कबूतरा
खबरों की मानें तो प्रदीप सिंह की पत्नी ब्लॉक प्रमुख चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. प्रशासन को आशंका थी की प्रदीप कबूतरा जेल से ही अपने गुर्गो के जरिए चुनाव को प्रभावित कर सकता है. तरवां थाना इलाके के कुबतरा गांव का रहने वाला प्रदीप सिंह कबूतरा शातिर अपराधी है. कबूतरा की गिनती अच्छे शूटरों में होती है. वह शराब के अवैध कारोबार का भी माहिर खिलाड़ी है. लखनऊ में हुई हिस्ट्रीशीटर अजीत सिंह हत्याकांड में भी उसका नाम सामने आया था.
पुलिस ने की थी कार्रवाई
अभी दो दिन पहले ही तरवां थाना पुलिस ने तीन स्कार्पियों में सवार 10 लोगों को पकड़ा था जो प्रदीप कबूतरा की पत्नी को ब्लाक प्रमुख बनावाने के लिए क्षेत्र के बीडीसी को घूमघूम कर धमकाने के साथ ही प्रलोभन देने की कवायद में जुटे थे. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद से ही प्रदीप कबूतरा पर बड़ी कार्रवाई अथवा गैर जनपद स्थानांतरण की संभावना जतायी जाने लगी थी.
राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति जल्द
शाहजमा नैय्यर भी जेल से ही कर रहा था लॉबिंग
शाहजमा नैय्यर भी बेहद शातिर अपराधी है और वह भी पंचायत चुनाव में अपने करीबी के लिए जेल से ही लॉबिंग कर रहा था. पुलिस की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी ने दोनों आपराधियों की जेल बदलने का आदेश जारी किया गया. आजमगढ़ जिला जेल से प्रदीप सिंह कबूतरा को सुल्तानपुर जेल शिफ्ट किया गया है. शातिर अपराधी शाहजमा नैय्यर को भी आजमगढ़ जेल से जौनपुर जेल शिफ्ट किया गया है.
कोर्ट में किया था सरेंडर
काफी समय तक फरारी काटने के बाद प्रदीप सिंह ने सरेंडर किया था. हाल ही में उसके खिलाफ एसपी सुधीर कुमार सिंह के निर्देश पर तरवां थाने में गैंगेस्टर के तहत भी मुकदमा दर्ज हुआ था. वहीं शातिर अपराधी नैय्यर को पिछले दिनों पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
हर जिले में बनेंगे 'अभिभावक स्पेशल' बूथ, योगी सरकार की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी
WATCH LIVE TV