इलाहाबाद HC में 7 नए एडिशनल जजों ने ली शपथ, किया गया कोरोना गाइडलाइन का पालन
Advertisement

इलाहाबाद HC में 7 नए एडिशनल जजों ने ली शपथ, किया गया कोरोना गाइडलाइन का पालन

इलाहाबाद हाई कोर्ट में 7 नए एडिशनल जजों ने ली शपथ. समारोह में सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पूरी तरह से पालन किया गया. 

इलाहाबाद HC में 7 नए एडिशनल जजों ने ली शपथ, किया गया कोरोना गाइडलाइन का पालन

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) नवनियुक्त अपर न्यायाधीशों (Newly appointed Additional Judges) ने शपथ (Oath)ले ली है. चीफ जस्टिस गोविंद माथुर (Govind Mathur) ने गुरुवार को सुबह 10 बजे नए सात जजों को शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण के दौरान कोविड गाइडलाइन (Covid guideline) का पालन किया गया.

इलाहाबाद हाईकोर्ट को मिले 10 और नए जज, राष्ट्रपति के आदेश पर अधिसूचना जारी

शपथ लेने वाले नए जजों के नाम
जस्टिस मो. असलम, जस्टिस अनिल कुमार ओझा, जस्टिस साधना रानी ठाकुर, जस्टिस नवीन श्रीवास्तव ने ली शपथ, जस्टिस सैयद आफताब हुसैन रिजवी, जस्टिस अजय त्यागी और जस्टिस अजय कुमार श्रीवास्तव फर्स्ट ने एडीशनल जज पद की शपथ ली.

कोरोना गाइडलाइन के मानकों के साथ शपथ
निबंधक प्रोटोकॉल आशीष कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह में सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पूरी तरह से पालन किया गया. इस मौके पर सभी न्यायमूर्तिगण, न्यायिक अधिकारीगण, परिवारीजन और भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे .

चीफ जस्टिस ने की थी सिफारिश
बता दें कि इससे पहले चीफ जस्टिस एसए बोबडे (Chief Justice SA Bobde) की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने चार फरवरी को इन लोगों को इलाहाबाद हाईकोर्ट में जज नियुक्त करने की सिफारिश की थी.

जानें होली को लेकर क्या है UP सरकार की गाइडलाइंस, कहां सख्ती और कहां मिलेगी छूट?

WATCH LIVE TV

Trending news