प्रयागराज: बाहुबली अतीक अहमद और उसके साढू की अवैध संपत्तियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand742103

प्रयागराज: बाहुबली अतीक अहमद और उसके साढू की अवैध संपत्तियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर

बाहुबली अतीक अहमद के साढू इमरान की हाई कोर्ट पानी टंकी के पास स्थित तीन मंजिला इमारत पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने बुलडोजर चलवा दिया. वहीं सिविल लाइंस के नबाव युसूफ रोड पर बनी अतीक अहमद की एक इमारत को प्रशासन ने ढहा दिया. 

प्रयागराज ​में बाहुबली अतीक अहमद की अवैध इमारत पर चला प्रशासन का बुलडोजर.

मोहम्मद गुफरान/प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपराधियों और बाहुबलियों के खिलाफ एक्शन मोड में है. सरेंडर नहीं करने वाले दुर्दांत अपराधियों के एनकाउंटर के बाद अब शासन बाहुबलियों की अवैध सम्पत्तियों पर शिकंजा कस रहा है. मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद जैसे बाहुबलियों की अवैध संपत्तियों को चिन्हित कर सीज किया जा रहा है. शनिवार को बाहुबली अतीक अहमद के साढू इमरान की हाई कोर्ट पानी टंकी के पास स्थित तीन मंजिला इमारत पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने बुलडोजर चलवा दिया.

रंग ला रही CM योगी की मेहनत, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में उत्तर प्रदेश देश में दूसरे नंबर पर

अतीक के युसूफ रोड स्थिति इमारत पर चला प्रशासन का बुलडोजर
वहीं सिविल लाइंस के नबाव युसूफ रोड पर बनी अतीक अहमद की एक इमारत को प्रशासन ने ढहा दिया. इन दोनों संपत्तियों की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है. इससे पहले प्रशासन ने अतीक अहमद की 60 करोड़ की 7 संपत्तियों को सीज किया था. बीते 3 सितंबर को 35 करोड़ की दो सम्पत्तियों और 2 सितंबर को 25 करोड़ की 5 सम्पत्तियों को सीज किया गया. प्रयागराज प्रशासन अब तक अतीक अहमद की कुल 14 संपत्तियों की कुर्की-जब्ती का नोटिस जारी कर चुका है. इनमें 7 संपत्तियों की कुर्की हो चुकी है, जबकि 7 अन्य संपत्तियों की कुर्की प्रक्रिया 14 सितंबर तक पूरी करनी है.

अयोध्या राम मंदिर निर्माण: नक्शा पास होने के बाद 'रामकाज' में आई तेजी, कानपुर से पहुंचीं मशीनें 

मऊ में मुख्तार अंसारी और उसके गैंग पर प्रशासन की सख्ती जारी
मऊ सदर के बाहुबली विधायक  मुख्तार अंसारी की अवैध सम्पत्तियों की भी कुर्की हो रही है. हाल ही में लखनऊ में मुख्तार के बेटों की दो मंजिला इमारत को प्रशासन ने जेसीबी लगाकर ढहा दिया था. इसके बाद मऊ में ग्रीनलैंड पर बने मुख्तार अंसारी के स्लॉटर हाउस को भी जमींदोज कर दिया गया था. योगी सरकार ने प्रदेश के माफियों से निपटने के लिए एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स का गठन किया है. योगी सरकार ने भू-माफियाओं की शिकायत के लिए एंटी भू-माफिया टास्क पोर्टल भी शुरू किया है, जिस पर आमजन अपनी कम्प्लेन दर्ज करा सकते हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news