Chitrakoot News: चित्रकूट में पत्थर खदान धंसने से जेसीबी चालक की मौत, अभी कई लोगों के फंसे होने की आशंका
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2357198

Chitrakoot News: चित्रकूट में पत्थर खदान धंसने से जेसीबी चालक की मौत, अभी कई लोगों के फंसे होने की आशंका

UP News: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया. जहां भरतपुर के घोड़ा पहाड़ में पत्थर का मलबा नीचे गिरने से जेसीबी चालक ... पढ़िए पूरी खबर ... 

UP News

Chitrakoot News/ओंकार सिंह: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया. जहां भरतपुर के घोड़ा पहाड़ में पत्थर का मलबा नीचे गिरने से जेसीबी चालक की दबने से मौत हो गई है. चित्रकूट के जिलाधिकारी शिवशरणअप्पा जीएन और एसपी अरुण कुमार सिंह ने मौजूद रहकर रेस्क्यू ऑपरेशन कराया. मृतक चालक की डेडबॉडी बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. 

भौरा पहाड़ पर हुआ हादसा
आपको बता दे कि गोंडा गांव के पास भौरा पहाड़ में अवधेश त्रिपाठी कांट्रेक्टर की पत्थर खदान चला रहे हैं. जहां शनिवार की सुबह 4इंची ब्लास्टिंग होने से खदान धंस गई. इस हादसे में जेसीबी चला रहा चालक टीले में दब गया. कई घंटों तक रेस्क्यू करने के बाद चालक को मलवे से निकाला गया.

जिलाधिकारी ने बताया
जिलाधिकारी शिवशरनप्पा जीएन ने जानकारी देते हुए बताया कि गोड़ा गांव के करीब पहाड़ में माइनिंग का काम चल रहा था. जहां पर पत्थर की खदान धंस गई थी. इसमें एक ऑपरेटर की दबने से मौत हो गई. जिलाधिकारी ने स्वयं घटनास्थल पर रहकर रेस्क्यू कराया. मौके पर एसपी अरुण कुमार भी भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे. मृतक युवक के शव को प्रशासन ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. जिलाधिकारी आगे बोले कि चित्रकूट की पत्थर खदानों में होने वाली यह पहली कोई घटना नहीं है, बल्कि यहां पर ऐसी घटनाएं अक्सर होती रहती हैं. किंतु, आज तक किसी घटना से न तो जिला प्रशासन ने कोई सबक लिया है और न खनन माफियाओं को कोई फर्क पड़ा है.

ग्राम प्रधान बोले
गोड़ा गांव के ग्राम प्रधान ने बताया कि 4 इंची अबैध ब्लास्टिंग के के चलते खदान फट गई थी, जिससे वह धंस गई. इसमें एक जेसीबी चालक की दबने से मौत हो गई. मृतक युवक बाँदा जिले के तेरा ब गांव का निवासी बताया जा रहा है. मृतक का नाम राकेश कुमार जिसकी उम्र 26 साल है. ग्राम प्रधान राममिलन ने बताया कि पहाड़ों में जितनी भी खदानें चल रही हैं. सब मानक विहीन चल रही हैं. खनिज अधिकारी की मिलीभगत से अवैध 4 इंची ब्लास्टिंग की जा रही है. गोंडा गांव के कई घरों में दरारें आ गई हैं. इसकी वजह से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

यह भी पढ़ें - पीसीएस ज्योति मौर्या से प्यार की पींगे बढ़ाने वाले होमगार्ड कमांडेंट को मिली राहत

यह भी पढ़ें - कारगिल युद्ध में शहीद सूरज प्रसाद मिश्र का शहीद स्थल बदहाली में, गांव को विकास की आस

Trending news