गोरखपुर जेल में कैदियों का हंगामा, भारी पुलिस फोर्स तैनात, ड्रोन से हो रही है निगरानी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand583705

गोरखपुर जेल में कैदियों का हंगामा, भारी पुलिस फोर्स तैनात, ड्रोन से हो रही है निगरानी

मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने कैदियों बातचीत कर मामले का शांत कराया गया. मौके पर फायर ब्रिगेड और कई थाने की पुलिस फोर्स तैनात की गई है. 

पूरा मामला शाहपुर थाना क्षेत्र के जिला कारागार का है.

गोरखपुर: गोरखपुर (Gorakhpur) में जिला जेल (Jail) में कैदियों (Prisoner) ने जमकर हंगामा (Ruckus) किया है. जानकारी के मुताबिक, घटिया खाने को लेकर बंदी रक्षकों के साथ मारपीट की गई है. सूचना के बाद भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई है. पूरा मामला शाहपुर थाना क्षेत्र के जिला कारागार का है. कैदियों की हरकतों पर नजर रखने पर ड्रोन से निगरानी की जा रही है.

हंगामे की सूचना पर मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ पुलिस प्रशासन और जिले के वरिष्ठ अधिकारी जेल पहुंचे. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने कैदियों बातचीत कर मामले का शांत कराया गया. मौके पर फायर ब्रिगेड और कई थाने की पुलिस फोर्स तैनात की गई है. 

fallback

हालांकि जेल में कैदियों से वार्ता करने गए एडीएम सिटी रजनीश श्रीवास्तव का कहना है कि सूचना थी कि कैदियों ने हंगामा खाने-पीने की समस्या को लेकर मारपीट हुई है, जिसको लेकर उनको समझाकर मामले को शांत कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि कैदियों की हर समस्या का समाधान करने की कोशिश की जा रही है.

लाइव टीवी देखें

 

आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब उत्तर प्रदेश की जेल में कैदियों ने इस तरह जमकर बवाल किया हो. इससे पहले भी यूपी की जेलों में हंगामे देखे गए हैं. अभी कुछ दिन पहले बलिया की जेल में भी कैदियों ने जमकर हंगामा किया था. बलिया जेल में कैदियों ने खराब खाना मिलने पर कैदियों ने जेल में जमकर नारेबाजी की थी. उस समय भी एसपी सहित भारी पुलिस बल को जेल में तैनात किया गया था. काफी मशक्कत के बाद मामले में कैदियों को शांत कराया गया था. 

वहीं, जून माह में उन्नाव जेल में शराब पार्टी की बात सामने आई थी. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्नाव जिला जेल की सलाखों में बंद कैदी खुलेआम तमंचा लहरा रहे थे और जेल में शराब और लजीज व्यंजनों की दावतें चलने की खबर भी सामने आई थी.

Trending news