यूपी की जेलों में कैदियों को सुनाई जा सकती है वाजपेयी की कविताएं
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand435686

यूपी की जेलों में कैदियों को सुनाई जा सकती है वाजपेयी की कविताएं

प्रदेश के जेल राज्य मंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने मीडियाकर्मियों से कहा कि वे इसके लिए सीएम योगी से बात करेंगे.

फाइल फोटो.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की जेलों में बंद कैदियों को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की लिखी कविताएं और उनकी जीवनी सुनाई जा सकती हैं ताकि वे अटल जी के जीवन से प्रेरणा लेकर मुख्यधारा में शामिल होने के लिए प्रेरित हों. प्रदेश के जेल राज्य मंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘मैं मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) से कहूंगा कि उत्तर प्रदेश की जेलों में कैदियों के बीच में अटल जी की जीवनी और उनकी कविताएं सुनाई जाएं. 

उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि प्रदेश के बंदी अगर उनकी कविताओं और जीवनी से प्रेरणा लेंगे तो वे अपराध को छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ जाएंगे.' पिछले साल दिसंबर में वाजपेयी की 93 वीं वर्षगांठ के मौके पर योगी सरकार ने प्रदेश की विभिन्न जेलों से 93 कैदियों को रिहा किया था. ये वो कैदी थे जिन्होंने अपनी सजा तो पूरी कर ली थी लेकिन अर्थदंड न चुका पाने के कारण जेलों में बंद थे.

'अटल' की याद में लखनऊ को खास तोहफा, मेडिकल यूनिवर्सिटी खोलने की तैयारी

एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश की 71 जेलों में करीब 98 हजार कैदी और बंदी हैं. इनमें सजायाफ्ता और जिन पर मुकदमे चल रहे हैं दोनो शामिल हैं.

(इनपुट-भाषा)

Trending news