प्रियंका गांधी के निजी सचिव ने फिर यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह को लेटर लिखा. लेटर में लिखा कि 20 मई शाम 4 बजे तक वो यूपी सरकार की अनुमति का इंतजार करेंगे. जवाब न मिलने तक बसे बॉर्डर पर खड़ी रहेंगी.
Trending Photos
नई दिल्ली/लखनऊ: प्रवासी मजदूरों की घर वापसी को लेकर कांग्रेस और योगी सरकार के बीच सियासी घमासान चालू है. मंगलवार को कांग्रेस द्वारा मजदूरों के लिए भेजी गई बसों को यूपी-राजस्थान बॉर्डर पर रोक दिए जाने के बाद प्रियंका गांधी के निजी सचिव ने फिर यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह को लेटर लिखा. लेटर में लिखा कि 20 मई शाम 4 बजे तक वो यूपी सरकार की अनुमति का इंतजार करेंगे. जवाब न मिलने तक बसे बॉर्डर पर खड़ी रहेंगी.
ये भी पढ़ें-UP के पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर को मिली जान से मारने की धमकी, कासिमाबाद में दर्ज कराई FIR
बता दें कि मंगलवार को मजदूरों के लिए भेजी गई बसों को पुलिस ने सीमा पर ही रोक दिया था. साथ ही उत्तर प्रदेश में एंट्री दिलाने बॉर्डर पर पहुंचे PCC चीफ अजय कुमार लल्लू सहित अन्य कांग्रेसियों को पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था.
आपको बतां दें कि मजदूरों की मदद के लिए प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार के सामने बसें भेजने की बात कही थी. जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रियंका गांधी वाड्रा का प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया था. साथ ही कांग्रेस पार्टी की ओर से तैयार की गई 1000 बसों की लिस्ट मांगी थी.
यूपी सरकार के मुताबिक 1049 बसों की सूची मिली थी, लेकिन सरकार का आरोप था कि कांग्रेस की ओर से 1049 बसों की सूची में 31 ऑटो, 69 एम्बुलेंस/ट्रक और दूसरे वाहनों के नंबर शामिल थे और 70 वाहनों का कोई रिकॉर्ड ही नहीं था. इसके लेकर कल पूरे दिन आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति चली थी.
Watch LIVE TV-