नोएडा में तंबाकू प्रोडक्ट बनाने वाली फैक्ट्री में 56 करोड़ रुपये की कर चोरी पकड़ी है. फैक्ट्री की प्रोपराइटर छाया देवी को नोएडा से गिरफ्तार किया गया है.
Trending Photos
पवन त्रिपाठी/ नोएडा: केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) की नोएडा एंटी-एविजन विंग ने सेक्टर-8 स्थित ई-37 में तंबाकु प्रोडक्ट बनाने वाली फैक्ट्री में 56 करोड़ रुपये की कर चोरी पकड़ी है. फैक्ट्री की प्रोपराइटर छाया देवी को नोएडा से गिरफ्तार किया गया है. टीम 20-25 दिनों से मामले की पड़ताल में जुटी थी.
टोल टैक्स के पैसे से खरीदी जाएगी गंगा एक्सप्रेसवे की जमीन, प्राइवेट कंपनी को दिया जाएगा अधिकार
14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
गिरफ्तारी के बाद छाया देवी को मेरठ स्थित रेवन्यू कोर्ट में मंगलवार को पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. आरोपित ने अग्रिम जमानत (एंटीसिपेट्री बेल) के लिए कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया.
नई ग्रुप हाउसिंग के फ्लैट्स की रजिस्ट्री पर रोक, खरीदारों की परेशानी बढ़ी
मिला था करोड़ों की टैक्स चोरी का इनपुट
जर्दा फैक्ट्री ओवरसीज की सेक्टर-8 में फैक्ट्री है. यहां तंबाकू से बने प्रोडक्ट बनाए जाते हैं. नोएडा की टीम को करोड़ों की टैक्स चोरी का इनपुट मिला था इसलिए मामले में अलग-अलग स्थानों पर छापे मारे जा रहे थे. इस दौरान टीम ने दिल्ली की दो ट्रांसपोर्ट कंपनियों के खिलाफ भी जांच की.
बिना बिल के खरीदा जा रहा था कच्चा माल
पूरा कारोबार कच्चे पर्चे पर चल रहा था. जांच के दौरान सीजीएसटी टीम को 20 दिन की पर्चियां मिलीं. छापे में कच्चा और बना हुआ माल भी पकड़ा गया. जांच में पाया गया कि यहां बिना बिल के कच्चा माल खरीदा जा रहा था. इसके अलावा बिना बिल के क्लीयरेंस दिखाई जा रही थी. कच्ची पर्चियां और रजिस्टर जब्त कर लिए गए हैं.
करीब 56 करोड़ के केंद्रीय टैक्स की चोरी
बीस दिन की खरीद फरोख्त की जांच में करीब 56 करोड़ के केंद्रीय टैक्स की चोरी पकड़ी गई. इसमें जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) के अलावा दूसरे अन्य टैक्स शामिल हैं.
बिकरू कांड: उमाशंकर के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल, मनु पांडेय का नाम नहीं
WATCH LIVE TV