नोएडा प्राधिकरण ने नई ग्रुप हाउसिंग (Noida Authority's new group housing) के फ्लैट की रजिस्ट्री की प्रक्रिया पर फिलहाल रोक लगा दी है. फ्लैट की रजिस्ट्री से संबंधित लीज पर प्राधिकरण के अधिकारी नहीं कर रहे हस्ताक्षर.
Trending Photos
गौतमबुद्ध नगर: नोएडा प्राधिकरण ने नई ग्रुप हाउसिंग (Noida Authority's new group housing) के फ्लैट की रजिस्ट्री की प्रक्रिया पर फिलहाल रोक लगा दी है. फ्लैट की रजिस्ट्री से संबंधित लीज पर प्राधिकरण के अधिकारी हस्ताक्षर नहीं कर रहे हैं. बिना अधिकारियों के हस्ताक्षर के रजिस्ट्री नहीं हो सकती है.
यमुना विकास प्राधिकरण अलीगढ़,आगरा और मथुरा में बनेंगी स्मार्ट सिटी, 15 लाख लोगों को मिलेंगे मकान
दोनों प्रतिनिधि का होना जरूरी
फ्लैट की रजिस्ट्री के लिए तैयार होने वाली लीज पर बिल्डर के अलावा नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी के भी हस्ताक्षर होते हैं और निबंधन विभाग में रजिस्ट्री के समय खरीदारी के अलावा इन दोनों के प्रतिनिधि का भी होना जरूरी होता है.
खरीदारों की परेशानी बढ़ी
रजिस्ट्री रुकने से खरीदारों की परेशानी बढ़ गई है. सोमवार को कई खरीदार इस बारे में जानकारी लेने के लिए प्राधिकरण कार्यालय पहुंचे लेकिन उन्हें खाली हाथ ही लौटना पड़ा.
बिल्डर के साथ दस्तावेज पर प्राधिकरण के अधिकारी के होते है साइन
बता दें कि इस प्रक्रिया पर रोक इसलिए लगाई गई क्योंकि एडीएम (SDM) की ओर से प्राधिकरण को जारी पत्र में कहा गया कि बिल्डर के साथ-साथ दस्तावेज पर प्राधिकरण के अधिकारी के हस्ताक्षर (SIGN) होते हैं ऐसे में प्राधिकरण अधिकारी भी बिल्डर द्वारा दिए गए फॉल्ट स्टेटमेंट डॉक्यूमेंट के लिए जिम्मेदार होगा.
पहले से ही 100 परियोजनाओं की रजिस्ट्री बंद
गौरतलब है कि पहले से ही करीब 100 परियोजनाओं की रजिस्ट्री प्राधिकरण ने बंद कर रखी है. प्राधिकरण का बकाया नहीं देने पर 100 बिल्डर परियोजनाओं के फ्लैट की रजिस्ट्री की प्रक्रिया फिलहाल बंद चल रही है. इन ग्रुप हाउसिंग के बिल्डरों पर 20 हजार करोड़ का बकाया है.
टोल टैक्स के पैसे से खरीदी जाएगी गंगा एक्सप्रेसवे की जमीन, प्राइवेट कंपनी को दिया जाएगा अधिकार
WATCH LIVE TV