मतगणना की ड्यूटी पर पंजाब से यूपी आया था पुलिस का जवान, बिगड़ी तबीयत और...
Advertisement

मतगणना की ड्यूटी पर पंजाब से यूपी आया था पुलिस का जवान, बिगड़ी तबीयत और...

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि पंजाब के फरीदकोट से मतगणना ड्यूटी पर आये पुलिस जवान गुरमीत सिंह की शुक्रवार रात अचानक तबीयत खराब हो गई. उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया.

फाइल फोटो

हाथरस: हाथरस जिले में मतगणना ड्यूटी में आये पंजाब पुलिस के एक जवान की अचानक तबीयत खराब होने से मौत हो गई है. पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि पंजाब के फरीदकोट से मतगणना ड्यूटी पर आये पुलिस जवान गुरमीत सिंह की शुक्रवार रात अचानक तबीयत खराब हो गई. उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां देर रात उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई.

पंजाब पुलिस को दी अधिकारियों ने जानकारी
उन्होंने बताया कि घटना के बारे में पंजाब पुलिस के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. गौरतलब है कि हाथरस के स्थानीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में मतगणना स्थल पर पंजाब पुलिस के जवान तैनात किए गए थे.

24 मई को संपन्न हुई मतगणना
बता दें कि लोकसभा चुनावों के लिए मतगणना 23 मई को शुरू हुई थी. 23 मई सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होने के बाद यह 24 मई देर शाम तक जारी रही. अधिकारियों का मानना है कि मतगणना के काम का ज्यादा दवाब होने के कारण पंजाब पुलिस के जवान की तबीयत बिगड़ी.

(इनपुटः भाषा)

Trending news