Train Canceled in UP : लखनऊ मंडल के टिनिच रेलवे स्टेशन पर एनआई कार्य चल रहा है. इसको लेकर यूपी-बिहार और दिल्ली रूट की कई ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं.
Trending Photos
Train Canceled in UP : इंडियन रेलवे से यात्रा करने वालों के लिए जरूरी खबर है. दरअसल, लखनऊ मंडल के टिनिच स्टेशन पर एनआई कार्य चलने की वजह से करीब आधा दर्जन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं, कई ट्रेनों का रूट भी बदला गया है. ऐसे में आपभी घर से निकलने से पहले अपने ट्रेन के बारे में जानकारी कर लें.
इसलिए ट्रेनें की गई रद्द
लखनऊ मंडल के टिनिच रेलवे स्टेशन पर एनआई कार्य चल रहा है. यात्रियों की सुविधाओं को आरामदायक बनाने के लिए यहां एनसीएमएल गतिशक्ति साइडिंग कनेक्टिविटी का काम के लिए नान इंटरलॉक का काम चल रहा है. इसके चलते कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है.
ये ट्रेनें की गई रद्द
लखनऊ एवं पाटलीपुत्र से 26 जून, 2024 को चलने वाली 12530/12529 लखनऊ पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है. आनन्द विहार से 24 जून, 2024 को चलने वाली 04058 आनंद विहार मुजफ्फरपुर स्पेशल भी रद्द कर दी गई है. इसके अलावा मुजफ्फरपुर से 25 जून, 2024 को चलने वाली 04057 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार स्पेशल भी कैंसिल कर दी गई है.
ये भी ट्रेनें कैंसिल
आनंद विहार से 25 जून, 2024 को चलने वाली 04010 आनंद विहार-जोगबनी स्पेशल, जोगबनी से 27 जून, 2024 को चलने वाली 04009 जोगबनी-आनन्द विहार स्पेशल, नई दिल्ली से 25 जून, 2024 को चलने वाली 04004 नई दिल्ली-सीतामढ़ी स्पेशल और सीतामढ़ी से 25 जून, 2024 को चलने वाली 04003 सीतामढ़ी-नई दिल्ली स्पेशल भी रद्द कर दी गई है.
इन ट्रेनों के रूट बदले गए
बरौनी से 25 एवं 26 जून, 2024 को चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जाएगी. दरभंगा से 25 एवं 26 जून, 2024 को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जाएगी. नई दिल्ली से 25 एवं 26 जून, 2024 को चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलेगी. गुवाहाटी से 24 जून, 2024 को चलने वाली 05656 गुवाहाटी-जम्मूतवी स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलेगी. गुवाहाटी से 24 जून, 2024 को चलने वाली 04679 गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलेगी.
यह भी पढ़ें : बार-बार नोटिस नहीं मिलेगा, यूपी में अवैध कब्जेदारों के खिलाफ धड़ाधड़ बुलडोजर चलेगा