राम मंदिर निर्माण: विश्वकर्मा भगवान की पूजा के साथ शुरू हुआ नींव की खुदाई का काम, देखें PHOTO
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand832996

राम मंदिर निर्माण: विश्वकर्मा भगवान की पूजा के साथ शुरू हुआ नींव की खुदाई का काम, देखें PHOTO

श्री राम जन्मभूमि परिसर में शुक्रवार को राम मंदिर निर्माण के लिए नींव की खुदाई का कार्य शुरू हो गया.

राम मंदिर निर्माण कार्य अयोध्या

मनमीत गुप्ता\अयोध्या:श्री राम जन्मभूमि परिसर में शुक्रवार को राम मंदिर निर्माण के लिए नींव की खुदाई का कार्य शुरू हो गया. मंदिर निर्माण समिति के चैयरमैन पूर्व IAS नृपेंद्र मिश्र और राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी जी महाराज ने  परिसर में रामलला के दिव्य जन्म स्थान पर पूजा अर्चना किया.भगवान विश्वकर्मा की पूजा कर निर्माण कार्य को प्रारंभ किया गया.ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी महाराज ने बताया कि राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि कार्यक्रम में अब तक 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की निधि रामलला के अकाउंट में जमा की गई. 

नींव को भरने में लग जाएंगे इतने महीने 
ट्रस्टी डॉ अनिल मिश्रा ने कहा की नींव का खुदाई का कार्य शुरू हो चुका है. गड्ढे को भरने की डिजाइन आनी अभी बाकी है. नींव को भरने के लिए 10 महीने का वक्त लगेगा. 10 महीने के बाद ही विंध्य पर्वत के पत्थरों की जरूरत होगी. 15 फीट ऊंची प्लिंथ बनेगी. मंदिर निर्माण के वक्त राम भक्त सेल्फी प्वाइंट से राम मंदिर निर्माण को देख भी सकेंगे. उन्होंने कहा कि राम मंदिर क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर अहम चर्चा हुई है. इस बैठक में जिला प्रशासन और ट्रस्ट के लोग शामिल हुए. राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा और मजबूत की जाएगी. अयोध्या के सर्किट हाउस में हुई बैठक में राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र, राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी जी महाराज, ट्रस्टी डॉ अनिल मिश्र टाटा कंसल्टेंसी लार्सन एंड टूब्रो के इंजीनियर भी शामिल हुए .

fallback

रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय राम मंदिर डिजाइन को लेकर कहा था कि जितनी प्रमाणिकता के साथ वैज्ञानिकों ने अपना काम किया है. उसके कारण पूरी दुनिया भारत के इंजीनियरिंग ब्रेन को स्वीकार करेगी.उनका कहना है कि   मंदिर निर्माण शुरु करने से पहले भूमिगत परीक्षण करने में सात माह का समय अवश्य लगा है. फिर भी मंदिर निर्माण के मौलिक समय में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. ऐसे में फरवरी 2021 से मंदिर निर्माण में 39 माह का समय लगेगा. 

fallback

बता दें कि अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में राम मंदिर की निर्माण की शुरुआत 5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों भूमि पूजन के साथ शुरू हो चुका है. राम जन्मभूमि परिसर के 2.77 एकड़ भूमि में राम मंदिर का निर्माण होना है. इसके लिए नींव की खुदाई का काम भी शुरू हो गया है . अयोध्या में राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक चल रही है और इस बैठक में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी भी शामिल हुए हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news