लकड़ी के आसन से चांदी के सिंघासन पर विराजमान हुए रामलला के तीनों भाई, CM योगी रहे मौजूद
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand717624

लकड़ी के आसन से चांदी के सिंघासन पर विराजमान हुए रामलला के तीनों भाई, CM योगी रहे मौजूद

रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि प्रभु श्रीराम के तीनों भाईयों के लिए चांदी का सिंघासन अयोध्या राजा और राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र ने दिया है.

लकड़ी के आसन से चांदी के सिंघासन पर विराजमान हुए रामलला के तीनों भाई, CM योगी रहे मौजूद

अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में रामलला के तीनों भाई लक्ष्मण, भरत और शत्रुघन अब चांदी के सिंघासन पर विराजमान हो गए हैं. शनिवार को अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद तीनों भाइयों को चांदी के सिंघासन पर बिठाया.

ये भी पढ़े: अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन में शामिल होंगे आडवाणी और जोशी, चंपत राय ने की पुष्टि

रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि प्रभु श्रीराम के तीनों भाईयों के लिए चांदी का सिंघासन अयोध्या राजा और राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र ने दिया है. जिसके बाद अब तीनों भाई लकड़ी के सिंघासन को छोड़ चांदी के सिंघासन पर बैठा दिए गए हैं.

ये भी पढ़े: राम मंदिर भूमि पूजन से पहले अयोध्या पहुंचे CM योगी, बोले- रामनगरी को बनाएंगे देश-दुनिया का गौरव

आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चंदन पुष्प से अभिषेक करने के बाद चारों भाईयों की आरती उतारी और अपने हाथ से सभी को चांदी के सिंघासन पर विराजमान किया.

बता दें कि, रामलला के तीनों भाईयों के लिए चांदी का सिंघासन भेंट करने वाले ट्रस्टी विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र ने इससे पहले भगवान श्रीराम के लिए 9 किलो से ज्यादा वजनी चांदी का आसन भी दे चुके हैं.

WATCH LIVE TV:

Trending news