गुलामी की निशानी हैं संसद भवन और ताजमहल, गिरा देना चाहिये- आजम खान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand284037

गुलामी की निशानी हैं संसद भवन और ताजमहल, गिरा देना चाहिये- आजम खान

समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री आजम खान ने कहा कि ताजमहल, राष्ट्रपति भवन और संसद भवन गुलामी की निशानी हैं और इन्हें बनाने में अंग्रेजों और मुगलों ने खजाने की बर्बादी की है। उन्होंने कहा कि इन्हें देखकर गुलामी का अहसास होता है, इन्हें तत्काल गिरा देना चाहिये।

गुलामी की निशानी हैं संसद भवन और ताजमहल, गिरा देना चाहिये- आजम खान

रामपुर : समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री आजम खान ने कहा कि ताजमहल, राष्ट्रपति भवन और संसद भवन गुलामी की निशानी हैं और इन्हें बनाने में अंग्रेजों और मुगलों ने खजाने की बर्बादी की है। उन्होंने कहा कि इन्हें देखकर गुलामी का अहसास होता है, इन्हें तत्काल गिरा देना चाहिये।

'मुगलों और अंग्रेजों ने की खजाने की बर्बादी'

खान ने कहा, 'ताजमहल को गिराने में मैं सबसे आगे रहूंगा। अंग्रेजों और मुगलों की हुकूमत की छाप अभी भी आपके सामने है। जिस समय हमारे देश में लोगों के पास कुछ खाने को नहीं था, उस समय हुक्मरानों ने ताजमहल बनवाया। यह खजाने की बर्बादी थी। अंग्रेज तब तक यहां कुछ नहीं कर सके, जब तक उन्हें राजा-महाराजाओं का संरक्षण नहीं मिला। सत्ता की गद्दियों पर बैठे लोग देश के खजाने का इस्तेमाल अपने हितों के लिए करते रहे, जो गलत था।'

Trending news