3 to 9 September 2023 Vrat Tyohar: भगवान श्रीकृष्ण व गणेश जी का आशीर्वाद सितंबर के पहले सप्ताह में ही भक्तों को मिल जाएगा. नया सप्ताह व्रत त्योहार के साथ ही शुरू हो रहा है. बहुला चौथ, हेरंब संकष्टी चतुर्थी के साथ ही इस सप्ताह हल षष्ठी यानी बलराम जयंती पड़ रही है.
Trending Photos
Vrat Tyohar List: 3 सितंबर, रविवार से सितंबर का पहला सप्ताह शुरू हो रहा है. इस नये सप्ताह के पहले दिन ही हेरंब गणेश चतुर्थी के साथ ही बहुला चौथ का व्रत पड़ रहा है. भगवान श्रीकृष्ण व गणेश जी की भक्ति करने का इस सप्ताह पूरा मौका मिलने वाला है. इस सप्ताह में जो त्योहार व्रत पड़ रहे हैं उनमें बहुला चौथ, हेरंब गणेश चतुर्थी तो है ही इसके साथ ही हल षष्ठी यानी बलराम जयंती भी है. इसके अलावा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, दही हांडी के साथ ही मासिक कालाष्टमी का व्रत भी पड़ रहा है. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का बड़ा पर्व इसी सप्ताह में पड़ रहा है. कृष्ण मंदिरों में इस सप्ताह लड्डू गोपाल के जन्मोत्सव की धूम रहने वाली है.
3 से लेकर 9 सितंबर तक
03 सितंबर, रविवार को बहुला चौथ है.
बहुला चौथ को श्रीकृष्ण के साथ गोमाता की पूजा अर्चना की जाती है. कहते हैं कि बहुला नाम की एक गाय श्रीकृष्ण को बहुत भाती थी. इस व्रत को रखने से संतान प्राप्ति होती है और सुखमय जीवन बीतता है.
03 सितंबर, रविवार को हेरंब संकष्टी चतुर्थी है
हेरंब संकष्टी चतुर्थी भाद्रपद के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली चतुर्थी को होती है, इस दिन गणेशजी की पूजा की जाती है और व्रत रखा जाता है. चंद्र देव को अर्घ्य देने के बाद उसी दिन पारण कर लिया जाा है.
05 सितंबर, मंगलवार को हल षष्ठी यानी बलराम जयंती होती है
भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली षष्ठी तिथि को हल षष्ठी यानी बलराम जयंती मनाई जाती है. इस दिन भगवान श्रीकृष्ण के दाऊ यानी बड़े भाई और शेषनाग अवतार बलराम जी की जयंती होती है. इस दिन अपनी संतान के लिए माताएं व्रत रखती है.
06 सितंबर, बुधवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी,
भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में श्रीकृष्ण का जन्म हुआ, इस अवसर पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है. जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल के जन्मोत्सव इस साल महूर्त रात 11:57 बजे से लेकर मध्य रात्रि 12:42 बजे तक ही रहने वाला है.
06 सितंबर, बुधवार को ही मासिक कालाष्टमी व्रत भी पड़ रहा है. कालाष्टमी व्रत के दिन भगवान काल भैरव की उपासना रात्रि के समय की जाती है।
07 सितंबर, गुरुवार को दही हांडी उत्सव
दही हांडी उत्सव का आयोजन इस साल 7 सितंबर को होने वाला है.
Weekly Horoscope: वृषभ, सिंह और मीन राशि वाले रहें सावधान, जानें इस सप्ताह कैसा रहेगा सभी 12 राशि वालों का हाल