Bhishma Panchak Vrat 2023: हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल भीष्म पंचेक 23 नवंबर से 27 नवंबर 2023 तक रहेगा. भीष्म पंचंक की इन पांच दिनों की अवधि में कई लोग व्रत भी रखते हैं. ऐसी मान्यता है कि इन पांच दिनों के व्रत करने से व्यक्ति को अपने सभी पापों से मुक्ति मिलती है.  कार्तिक माह में भीष्म पंचक को बहुत ही शुभ माना जाता है.  5 दिन का भीष्म पंचक व्रत 23 नवंबर गुरुवार से 27 नवंबर सोमवार तक रहेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसलिए कहा जाता है भीष्म पंचंक
इस दौरान व्रत, पूजा-पाठ और स्नान-दान इत्यादि कर्म करने से विशेष लाभ मिलता है.  हिंदू धर्म में भीष्म पंचक व्रत का बहुत ही खास महत्व है.  यह कार्तिक शुक्‍ल एकादशी से लेकर पूर्णिमा तक 5 दिवसीय व्रत होता है. भीष्म पंचक पांच दिनों तक की जाने वाली एक पूजा अवधि है जो कार्तिक महीने के अंतिम पांच दिनों के लिए अलग रखी गई है. इन 5 दिनों में तुलसी पर दीपदान करने और पूजापाठ करने का महत्व होता है. ऐसा कहा जाता है कि देवउठनी एकादशी से कार्तिक पूर्णिमा तक भीष्म पितामह ने पांडवों को उपदेश दिया था. जिसके कारण उन्हें समस्त पापों से छुटकारा पाने का मार्ग मिला था. इसलिए इन पांच दिनों को भीष्म पंचक के नाम से जाना जाता है. 


2024 में इन 5 राशियों  की शनिदेव कर देंगे नाम में दाम, भूलकर भी न करें ये गलतियां


रोज करें दीपदान
ऐसा कहा जाता है कि जो इस व्रत के नियमों का पालन करता है उसे जीवन में किसी प्रकार के कष्‍ट का सामना नहीं करना पड़ता. नियम से पूजा पाठ करने और इन इन 5 दिनों में रोज दीपदान करने से किस्मत के साथ लक्ष्मी जी का आशीर्वाद मिलता है.


इस व्रत के नियम
यह व्रत कार्तिक मास के सूर्योदय से शुरू होकर पूर्णिमा को खत्म होता है. इन 5 दिनों में मनुष्‍य को काम, क्रोध और अन्य इच्छाओं का त्याग करना चाहिए, ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए. सोने या चांदी की लक्ष्मी नारायण की मूर्ति बनाकर वेदी पर रखें. इस व्रत‍ को आप निराहार रहकर, फलाहार करके या फिर एक समय भोजन करके भी रह सकते हैं. 


पूजा विधि
इन पांच दिनों आप भगवान विष्णु की पूजा करें. उन्हों गंध, पुष्प, धूप, दीप और नैवेद्य अर्पित करें. हर रोज पद्म पुराण में बताई गई कथा को सुनें.  सामान्य पूजा के अलावा, पहले दिन कमल के फूलों से भगवान के हृदय की पूजा करें, दूसरे दिन कमर पर बिल्व पत्र, तीसरे दिन घुटनों पर फूल, चौथे दिन चमेली के फूलों से पैरों की पूजा करें. रोज ओम नमो भगवते वासुदेवाय नम: मंत्र का एक लाख, हजार, 10 हजार या जितनी बार संभव हो जप सकते हैं. व्रत के अंत में पारण के समय ब्राह्मण दंपत्ति को भोजन कराएं और फिर स्वयं भोजन करें.


Kartik Purnima 2023: 26 या 27 नवंबर कब है कार्तिक पूर्णिमा? नोट करें सही डेट, इन दो शुभ संयोग में करें पूजा


किसको करना चाहिए यह व्रत
जिन लोगों को संतान नहीं हो रही वो ये व्रत कर सकते हैं. पति-पत्‍नी इस 5 दिन के व्रत को विधि-विधान से करें, आपको जल्द ही संतान सुख मिलेगा. जो लोग समाज में अपना प्रभाव बढ़ाना चाहते हैं और वैकुंठ चाहते हैं या इस लोक में सुख चाहते हैं उन्हें यह व्रत करना चाहिए, लाभ मिलेगा.


इस मंत्र से जगाएं
देवउठनी एकादशी के दिन भगवान 4 महीने की निद्रा से जागते हैं. इस मंत्र का उच्चारण करके भगवान को जगाना चाहिए.
उत्तिष्ठोत्तिष्ठ गोविन्द उत्तिष्ठ गरुडध्वज,
उत्तिष्ठ कमलाकान्त त्रैलोक्यमन्गलं कुरु।


'हे गोविन्द ! उठिए, उठए, हे गरुड़ध्वज ! उठिए, हे कमलाकांत ! निद्रा का त्याग कर तीनों लोकों का मंगल कीजिए।


Dev Uthani Ekadashi 2023: देवउठनी एकादशी पर क्यों बजाया जाता है थाली या सूप, देवों को जगाने के लिए ऐसे करें पूजा


Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.


Makar Sankranti 2024: साल 2024 में कब है मकर संक्रांति, 14 या 15 जनवरी का नहीं होगा कनफ्यूजन, नोट कर लें डेट और शुभ मुहूर्त


Dev Deepawali 2023 Upay: आपकी तिजोरी पर कुंडली मारकर बैठ जाएंगे कुबेर, देव दीपावली पर कर लें ये अचूक उपाय


Watch: भगवान राम और सीता को सोने का मुकुट और आभूषण पहनाएंगे सीएम योगी, देखें कितने सुंदर और अलौकिक हैं आभूषण