Dev Deepawali 2023 Upay: काशी में कार्तिक पूर्णिमा के दिन देव दिवाली मनाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. चारों ओर खूब साज-सज्जा की जाती है. शास्त्रों में इस दिन दीपदान का भी महत्व बताया गया है..
Trending Photos
Dev Deepawali 2023 Upay Today: हर साल कार्तिक माह की पूर्णिमा तिथि पर देव दीपावली मनाई जाती है. हिंदू धर्म में दिवाली की तरह देव दीपावली का भी बहुत ज्यादा महत्व है. पौराणिक कथाओं के अनुसार इस दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर राक्षस का वध कर देवताओं को स्वर्ग वापस लौटाया था. इस खुशी में देवताओं ने इस दिन दीपावली मनाई. यह पर्व मुख्य रूप से काशी में गंगा नदी के तट पर मनाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन देवता काशी की पवित्र भूमि पर उतरते हैं और दिवाली मनाते हैं. इस दिन पूरे विधि-विधान से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन किए गए कुछ विशेष उपाय से विशेष लाभ मिलता है.
इस त्योहार को भी दीपों का त्योहार कहा जाता है. देव दीपावली (त्रिपुरोत्सव) 26 नवंबर को मनाई जाएगी. कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि 26 नवंबर को दोपहर 3.15 बजे लग रही है जो 27 को दोपहर 2. 17 बजे तक रहेगी. पहले दिन प्रदोष काल व्यापिनी पूर्णिमा होने से देव दीपावली मनाई जाएगी. दूसरे दिन उदयातिथि में स्नान-दान की पूर्णिमा होगी. मान्यता के अनुसार देव दिवाली के दिन भगवान विष्णु ने मत्स्यावतार लिया था.
2024 में इन 5 राशियों की शनिदेव कर देंगे नाम में दाम, भूलकर भी न करें ये गलतियां
देव दीपावली के दिन करें ये उपाय
तुलसी का पौधा
देव दीपावली के दिन घर में तुलसी का पौधा लगाना चाहिए. इससे घर में कभी भी धन-संपत्ति की कमी नहीं होती है और घर से दरिद्रता भी दूर होती है. इस दिन भगवान विष्णु के चित्र या मूर्ति पर तुलसी के 11 पत्तों को बांध दें.
सत्यनारायण भगवान की कथा
देव दिवाली के दिन सत्यनारायण भगवान की कथा घर में करवाएं. ऐसा करने से व्यक्ति को सभी कष्टों से छुटकारा मिलता है.
दीप दान
बहुत चाहने के बाद भी आपके जीवन में तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है तो आप देव दीपावली के दिन गंगा स्नान करने के बाद दीप-दान जरूर करें. ऐसी मान्यता है कि इस दिन दीप दान करने का फल दस यज्ञों के समान समझा जाता है. आपके अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे.
तुलसी के 11 पत्ते
आपके घर में तनाव है और बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो देव दिवाली के दिन तुलसी के 11 पत्ते आटे के बर्तन में डाल दें. मान्यताओं के अनुसार ऐसा करने से घर में शुभ होना शुरू हो जाता है.
Kartik Purnima 2023: कब है कार्तिक पूर्णिमा? जानें स्नान, दान और पूजन का शुभ मुहूर्त
नौकरी और कारोबार के लिए उपाय
अगर आपकी नौकरी और कारोबार में परेशानी हो रही है तो आपको ये उपाय करना है कि देव दिवाली के दिन तुलसी के पौधे पर पीले रंग का कपड़ा बांध दें. ऐसा करने से कारोबार में तरस्की होती है. प्रमोशन होने के चांस ज्यादा रहेंगे.
होगा सारी बाधाओं का नाश
देव दिवाली, एकादशी, अनंत चतुर्दशी, देवशयनी, देव उठनी, दिवाली, खरमास, पुरुषोत्तम मास, तीर्थ क्षेत्र, पर्व आदि खास मौकों पर विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से सारी बाधाओं का नाश होता है.
शुद्ध घी का दीपक
यदि आप कर्ज से जूझ रहे हैं तो आपको देव दीपावली के दिन किसी पवित्र नदी में किसी पत्ते पर शुद्ध घी का दीपक जलाकर प्रवाहित करें. इस उपाय से जुड़ी आर्थिक दिक्कतें दूर होती हैं.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.
Ayodhya Ram Mandir: शुभ मुहूर्त में शुरू होगई अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा, जानें क्या है इस यात्रा का महत्व