Budhwar Ke Upay: बुधवार को भूलकर भी ना करें ये काम, वरना शादीशुदा जीवन में आ जाएगा भूचाल
Budhwar Ke Upay: हिंदू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी ना किसी देवी-देवता को समर्पित होता है. बुधवार का दिन भोलेनाथ के पुत्र भगवान गणेश को समर्पित होता है. ऐसे में आज के दिन प्रथम पूज्य गणेश को प्रसन्न करने के लिए आप कुछ उपाय कर सकते हैं.
Budhwar Ke Upay: आज 2 अगस्त दिन बुधवार है. हिंदू धर्म में यह दिन बेहद खास होता है. बुधवार का दिन भगवान गणेश (Lord Ganesh) को समर्पित होता है. इस दिन गणपति की पूजा-अर्चना की जाती है. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, गणपति प्रथम पूज्य हैं. ऐसे में मान्यता है कि अगर गजानन प्रसन्न हो जाएं, तो वह अपने भक्तों को आशीर्वाद देते हैं, उनके सारे कष्ट दूर कर देते हैं. भक्त गजानन को प्रसन्न करने के लिए बुधवार का व्रत रखते हैं. साथ ही तमाम टोटके व उपाय करते हैं. आप भी आज के दिन कुछ उपाय कर गणेश जी को आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं.
बुधवार को करें ये उपाय (Budhwar Ke Upay)
1. हरा रंग गणपति को अति प्रिय है. ऐसे में बुधवार को हरी चीजों का ज्यादा सेवन करना चाहिए. मान्यता है कि इस उपाय से विद्या, धन और कारोबार में तरक्की होती है.
2. गणपति पूजा के दौरान दूर्वा (दूब घास) अर्पित करें. इस उपाय से जातक को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है.
3. हर बुधवार को सवा पाव साबुत मूंग की दाल लेकर उसे उबाल लें. इसके बाद उसमें शक्कर और घी- मिलाकर गाय को खिलाएं. मान्यता है कि लगातार 11 बुधवार ये उपाय करने से कर्ज से मुक्ति मिल जाती है.
4. बुधवार को भगवान गणेश को 21 जावित्री अर्पित करें. मान्यता है कि इस उपाय से घर में धन-दौलत का प्रवाह बढ़ जाता है.
5. गणेश जी को शमी के पत्ते अर्पित करें. इससे मानिसक कष्ट और तनाव दूर होता है. मान्यता है कि इस उपाय से एकाग्रता बढ़ती है और बुद्धि तेज होती है.
बुधवार को भूलकर भी न करें ये काम (Don't Do These Things on Wednesday)
1. बुधवार के दिन रुपयों-पैसों से जुड़ा कोई लेन-देन भी नहीं करना चाहिए. ऐसे करने से आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
2. ज्योतिष शास्त्र में बुधवार के दिन पश्चिम दिशा की तरफ यात्रा करना अशुभ माना गया है.
3. बुधवार के दिन काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए. कहा जाता है कि बुधवार को काले कपड़े पहनने से वैवाहिक जीवन पर बुरा असर पड़ता है.
4. बुधवार को गलती से भी किसी स्त्री का अपमान न हो. ऐसा होने की स्थिति में माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. साथ ही घर में आर्थिक संकट पैदा हो सकता है.
5. बुधवार को पान नहीं खाना चाहिए. इससे आर्थिक व स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.
Aaj Ka Panchang 2 August: आज का पंचांग, जानें बुधवार की तिथि, ग्रह, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
Watch Astro Remedies: अगर बेवजह के शत्रुओं ने कर दिया है आपका जीना दुश्वार, तो ज्योतिष के उपाय करेंगे बेड़ा पार