Budhwar ke Upay: अगर आप भी गणपति को प्रसन्न करना चाहते हैं तो इन मंत्रों का प्रयोग अंग पूजा के लिए करें. इसके साथ ही भोग के दौरान नीचे दी गई आरती गाएं. इससे गजानन जरूर प्रसन्न होंगे.
Trending Photos
Budhwar ke Upay: आज पौष मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि है. आज दिन बुधवार है. हिंदू धर्म में यह दिन गौरी पुत्र भगवान गणेश (Lord Ganesh) को समर्पित होता है. इस दिन गणेश जी की पूजा-अर्चना की जाती है. मान्यता है कि गणेश जी अगर अपने भक्तों से प्रसन्न होते हैं, तो उनके जीवन के सारे कष्ट हर लेते हैं. गणपति को प्रसन्न करने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं. अगर आप भी गणपति को प्रसन्न करना चाहते हैं तो इन मंत्रों का प्रयोग अंग पूजा के लिए करें. इसके अंतर्गत गणेशजी के शरीर के प्रत्येक महत्वपूर्ण अंग की पूजा पवित्र मंत्रों के साथ करने का विधान हैं. इसके साथ ही भोग के दौरान नीचे दी गई आरती गाएं. इससे गजानन जरूर प्रसन्न होंगे.
भगवान श्री गणेश अंग पूजा मंत्र
ॐ गणेश्वराय नमः - पादौ पूजयामि
ॐ विघ्नराजाय नमः - जानुनि पूजयामि
ॐ आखुवाहनाय नमः - ऊरूः पूजयामि
ॐ हेरम्बाय नमः - कटि पूजयामि
ॐ कामरी सूनवे नमः - नाभिं पूजयामि
ॐ लम्बोदराय नमः - उदरं पूजयामि
ॐ गौरीसुताय नमः - स्तनौ पूजयामि
ॐ गणनाथाय नमः - हृदयं पूजयामि
ॐ स्थूल कण्ठाय नमः - कण्ठं पूजयामि
ॐ पाश हस्ताय नमः - स्कन्धौ पूजयामि
ॐ गजवक्त्राय नमः - हस्तान् पूजयामि
ॐ स्कन्दाग्रजाय नमः - वक्त्रं पूजयामि
ॐ विघ्नराजाय नमः - ललाटं पूजयामि
ॐ सर्वेश्वराय नमः - शिरः पूजयामि
ॐ गणाधिपताय नमः - सर्वाङ्गाणि पूजयामि
भोग आरती
आओ भोग लगाओ प्यारे मोहन…
दुर्योधन को मेवा त्यागो,
साग विदुर घर खायो प्यारे मोहन,
आओ भोग लगाओ प्यारे मोहन…
भिलनी के बैर सुदामा के तंडुल
रूचि रूचि भोग लगाओ प्यारे मोहन…
आओ भोग लगाओ प्यारे मोहन…
वृदावन की कुञ्ज गली मे,
आओं रास रचाओ मेरे मोहन,
आओ भोग लगाओ प्यारे मोहन…
राधा और मीरा भी बोले,
मन मंदिर में आओ मेरे मोहन,
आओ भोग लगाओ प्यारे मोहन…
गिरी, छुआरा, किशमिश मेवा,
माखन मिश्री खाओ मेरे मोहन,
आओ भोग लगाओ प्यारे मोहन…
सत युग त्रेता दवापर कलयुग,
हर युग दरस दिखाओ मेरे मोहन,
आओ भोग लगाओ प्यारे मोहन…
जो कोई तुम्हारा भोग लगावे
सुख संपति घर आवे प्यारे मोहन,
आओ भोग लगाओ प्यारे मोहन…
ऐसा भोग लगाओ प्यारे मोहन
सब अमृत हो जाये प्यारे मोहन,
आओ भोग लगाओ प्यारे मोहन…
जो कोई ऐसा भोग को खावे
सो त्यारा हो जाये प्यारे मोहन,
आओ भोग लगाओ प्यारे मोहन…
आओ भोग लगाओ प्यारे मोहन…
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.