Benefits Of Camphor Tree : कपूर के पेड़ का चमत्कार जानकर हैरान रह जाएंगे, घर में लगाने से होते हैं अनेक लाभ
Benefits Of Camphor Tree : सनातन धर्म में घर में पूजा पाठ करना शुभ माना गया है. इस दौरान दीप जलाना, आरती करना सामान्य सी बात है. लोग पूजा के समय कपूर भी जलाते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि कपूर से घर का वातावरण तो शुद्ध होता ही है इसके साथ ही नकारात्मक ऊर्जा को भी नष्ट करती हैं.
Benefits Of Camphor Tree : सनातन धर्म में घर में पूजा पाठ करने का बहुत महत्व हैं. पूजा पाठ के समय कपूर को जलाने का भी विधाव है जिसे जलाने से घर का वातावरण शुद्ध होता है. औषधीय गुण वाले कपूर को जलाने से घर में फैली नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है. कपूर पेड़ से प्राप्त होता है और ये पेड़ भारत, श्रीलंका समेत चीन, जापान जैसे देशों में पाए जाते हैं. इन पेड़ों की लम्बाई करीब 50 से 100 फीट होती है. कपूर का अगर पौधा घर में लगाए जाएं तो इसके भी कई वास्तु संबंधी लाभ होते हैं. आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं.
वास्तु और ज्योतिषी लाभ
दूर होती हैं बीमारियां
वास्तु और ज्योतिष के अनुसार कपूर के पौधे को घर में लगाना बहुत शुभ माना गया है. इसे घर लगाने से बीमारियां दूर होती है और घर के लोगों की सेहत पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
नकारात्मक ऊर्जा
वास्तु शास्त्र की माने तो घर में कपूर का पौधा लगाने से घर में या घर के आसपास फैली नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती हैं और बुरी शक्तियों का साया दूर होता है.
वातावरण में सुगंध होता है
कपूर के पौधे का अपना सुगंध है जिससे वातावरण भी सुगंधित होता है. कपूर के पेड़ से निकले सुगंध से सकारात्मक ऊर्जा का हर ओर संचार होता है और मन शांत होता है.
धन आकर्षित होता है
वास्तु के अनुसार धन को आकर्षित करने में कपूर के पौधे सबसे आगे होते हैं. घर में कपूर के पौधे लगाने से घर की बुरी से बुरी आर्थिक स्थिति अच्छी होने लगती है. आय के नए स्त्रोत खुलते हैं.
रिश्ते सुधरते हैं.
ज्योतिष शास्त्र की माने तो घर में यदि कपूर का पौधा लगाया जाए तो पति-पत्नी के बीच के रिश्तों में मिठास आती है और घर में हर ओर खुशियां फैलती हैं.
और पढ़ें- Dream in Sawan: सावन के महीने में अगर सपने में दिखें ये चीजें, समझ जाइए आप पर है शिवजी की अपार कृपा
WATCH: सीमा हैदर की तरह बांग्लादेश की शापला बॉर्डर क्रोस कर आई भारत, प्रेमी से मिली तो पता लगा बड़ा धोखा