Dussehra 2024 Date: हर साल अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर दशहरा का पर्व मनाया जाता है.  यह त्योहार असत्य पर सत्य और पाप पर पुण्य की जीत के रूप में मनाया जाता है.  इस खास अवसर पर देशभर में कुंभकरण, रावण और मेघनाथ के पुतले दहन (Dussehra 2024 Ravana Dahan) किया जाता है.  धर्म शास्त्रों के अनुसार,  विजयादशमी के दिन ही मां दुर्गा ने महिषासुर नामक राक्षस पर विजय प्राप्त की थी. वहीं, विजयदशमी के दिन शमी और अपराजिता पौधों की पूजा करने की भी परंपरा है, जिन्हें शुभ माना जाता है.  यह पर्व वर्षा ऋतु के अंत और शरद ऋतु के प्रारंभ का भी संकेत देता है. दशहरा के दिन मां दुर्गा की मूर्ति और कलश के विसर्जन के साथ रावण के पुतले का भी दहन होता है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दशहरा का पर्व कब?
12 अक्टूबर 2024
बंगाल में दशहरा का पर्व इस साल 13 अक्टूबर 2024 यानी रविवार को मनाया जाएगा.


दशहरा मनाने का शुभ मुहूर्त 
दशमी तिथि आरंभ
12 अक्टूबर 2024 प्रातः 10 बजकर 58 मिनट पर 
दशमी तिथि समाप्त
13 अक्टूबर 2024, प्रातः 09 बजकर 08 मिनट पर 


विजयादशमी पूजा का शुभ मुहूर्त 
दोपहर 2 बजकर 2 मिनट से दोपहर 2 बजकर 48 मिनट तक ( इसकी कुल अवधि लगभग 46 मिनट)


Navratri Colours 2024: नवरात्रि में हर दिन पहनें मां के पसंदीदा रंग, पूरे परिवार पर बरसेगा भगवती का प्यार


विजयादशमी पूजा विधि 
ज्योतिष पंचांग के मुताबिक दशहरा की पूजा दोपहर के समय करना शुभ रहता है. इस दिन घर के ईशान कोण में 8 कमल की पंखुड़ियों से अष्टदल चक्र बनाएं.  अष्टदल के बीच में अपराजिताय नमः: मंत्र का जप करें और मां दुर्गा के साथ भगवान राम की पूजा करें. अब रोली, अक्षत, फूल आदि पूजा की सामग्री चढ़ाएं और भोग लगाएं. माता की आरती भी करें और जयकारे भी लगाएं.अगर बहीखाते या शस्त्रों की पूजा कर रहे हैं तो पूजा स्थल पर इन चीजों को भी रख दें और इन पर भी रोली व अक्षत लगाएं. अपनी स्थिति अनुसार दान-दक्षिणा दें और गरीबों व अवश्य को भोजन अवश्य कराएं.


दशहरा महत्व
विजयदशमी, असत्य पर सत्य की और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक पर्व है. इस दिन भगवान श्रीराम ने रावण का वध करके बुराई का अंत किया था. यह पर्व हमें सिखाता है कि चाहे जीवन में कितनी भी मुश्किलें क्यों न हों, अंत में सच्चाई की ही जीत होती है.  धर्म शास्त्रों के अनुसार इस दिन मां दुर्गा ने महिषासुर नामक राक्षस को मारकर धरती को उसके आतंक से मुक्त किया था. 


Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं,वास्तुशास्त्र पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता हइसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.


Festival Calendar 2025: होली-नवरात्रि से रक्षाबंधन-दिवाली तक, 2025 में किस दिन होगा कौन सा त्योहार, रविवार को कई फेस्टिवल से छुट्टियां खराब


Pitru Paksha 2024: पैसे-पैसे को मोहताज कर देगी पितृ पक्ष में की गई ये गलती, पूर्वजों के प्रकोप से हो सकते हैं कंगाल!