Mahashivratri 2024: हिंदू सनातन धर्म में शिव (lord shiva) को देवों के देव महादेव के रूप में पूजा जाता है. महाशिवरात्रि का त्योहार आ रहा है. इस मौके पर अपने दोस्तों और परिजनों को बधाई देना चाहते हैं तो इन कोट्स और विशेज को भेज सकते हैं.
Trending Photos
Mahashivratri Wishes In Hindi: महाशिवरात्रि का पर्व हर साल धूमधाम और पूरी श्रद्धा के साथ देश भर में मनाया जाता है. इस दिन भक्त जन व्रत आदि करते हैं और भोलेनाथ और मां पार्वती की विधि विधान से पूजा करते हैं. महाशिवरात्रि का पर्व हर साल 8 मार्च को है. यह दिन शिव के विवाह दिवस का प्रतीक है. इस पावन पर्व पर लोग एक दूसरे को बधाई देते हैं और आप भी अपने दोस्तों और करीबियों को महाशिवरात्रि की बधाई यहां लिखे चुनिंदा संदेशों से दे सकते हैं.
Happy Mahashivratri 2024 Wishes
1-काल भी तुम और महाकाल भी तुम,लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम
शिव भी तुम और सत्य भी तुम!
महाशिवरात्रि 2024 की शुभकामनाएं.
2-ॐ में ही आस्था, ॐ में ही विश्वासॐ में ही शक्ति, ॐ में ही सारा संसारॐ से ही होती हैं अच्छे दिन की शुरुआत
जय शिव शंकर!
महाशिवरात्रि 2024 की शुभकामनाएं.
3-शिव की भक्ति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुकून मिलता है
जो भी लेता है दिल से भोले का नाम
उसे भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता है
जय भोलेनाथ
महाशिवरात्रि 2024 की शुभकामनाएं.
4-एक पुष्प एक बेलपत्र,एक लोटा जल की धार
भोला कर दे सबका उद्धार!
महाशिवरात्रि 2024 की शुभकामनाएं.
5-अकाल मौत वो मरे जो काम करे चंडाल का
काल भी क्या बिगाडे जो भक्त हो महाकाल का.!!
महाशिवरात्रि 2024 की शुभकामनाएं.
6-शिव की ज्योति से नूर मिलता है,सबके दिलों को सुरूर मिलता है जो भी जाता है भोले के द्वार,कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है !!
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान,मैं तो भस्मधारी हूँ,भस्म से होता जिनका श्रृंगार, मैं उस भोलेनाथ का पुजारी हूँ.
महाशिवरात्रि 2024 की शुभकामनाएं.
7-भोले बाबा का आशीर्वाद आपको मिले
उनकी दुआ का प्रसाद आपको मिले
आप करें जिंदगी में इतनी तरक्की
हर किसी का प्यार आपको मिले
महाशिवरात्रि 2024 की शुभकामनाएं.
8-तन की जाने, मन की जाने,जाने चित की चोरी
उस शिव के हाथ में हैं तेरी मेरी डोरी
महाशिवरात्रि 2024 की शुभकामनाएं.
9-ॐ में ही आस्था, ॐ में ही विश्वास
ॐ में ही शक्ति, ॐ में ही सारा संसार
ॐ से ही होती हैं अच्छे दिन की शुरुआत
महाशिवरात्रि 2024 की शुभकामनाएं.
10- शिव परमात्मा हैं तो पार्वती उनकी आत्मा
शिव-पार्वती मिलन का प्रतीक है शिवरात्रि
आपके जीवन में हर दिन आए खुशियों की रात्रि
महाशिवरात्रि 2024 की शुभकामनाएं
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.
Vijaya Ekadashi 2024: कब है विजया एकादशी, जानिए तारीख,शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
Grahan 2024: साल 2024 में कब-कब लगने जा रहा चंद्र और सूर्य ग्रहण, नोट कर लें तारीख और सूतक का समय