Vivah Muhurat 2024: कुछ दिनों में नये साल की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में आइये जानते हैं साल 2024 के पहले महीने यानी जनवरी के सभी विवाह मुहूर्त और तारीखों के बारे में...
Trending Photos
January Shadi Shubh Muhurat 2024: हिंदू धर्म में मुंडन से लेकर विवाह तक सभी मांगलिक कार्य तिथि और शुभ मुहूर्त देखकर ही तय किए जाते हैं. माना जाता है कि शुभ मुहूर्त में की गई शादियों से दंपति को सौभाग्य की प्राप्ति होती है. साल 2023 के बचे हुए दिनों में अब कोई शुभ मुहूर्त नहीं है. अभी खरमास चल रहा है, जो 15 जनवरी को खत्म जाएगा. इसके बाद 16 जनवरी से विवाह के मुहूर्त भी शुरू हो जाएंगे. अगले महीने यानी जनवरी में विवाह के लिए 9 शुभ मुहूर्त हैं. अगर आप भी नए साल 2024 के पहले महीने में शादी करने की सोच रहे हैं तो आइए जानते हैं जनवरी में शादी के शुभ मुहूर्त, तिथियां और तारीख...
जनवरी 2024 शादी की शुभ तिथियां और मुहूर्त
16 जनवरी 2024, मंगलवार, शुभ मुहूर्त: रात 08:01 से सुबह 07:15, नक्षत्र: उत्तरा भाद्रपद, रेवती
17 जनवरी 2024, बुधवार, शुभ मुहूर्त: सुबह 07:15 बजे से रात 09:50 बजे तक, नक्षत्र: रेवती
20 जनवरी 2024, शनिवार, शुभ मुहूर्त: सुबह 03:09 बजे से 21 जनवरी 2024, रविवार, सुबह 07:14 बजे तक, नक्षत्र: रोहिणी
21 जनवरी 2024, रविवार, शुभ मुहूर्त: सुबह 07:14 बजे से सुबह 07:23 बजे तक नक्षत्र: रोहिणी, रात 07:26 से 22 जनवरी 2024, सोमवार, सुबह 07:14, नक्षत्र: रोहिणी, मृगशीर्ष
22 जनवरी 2024, सोमवार, शुभ मुहूर्त: सुबह 07:14 बजे से 23 जनवरी 2024, मंगलवार, सुबह 04:58 बजे तक, नक्षत्र: मृगशीर्ष 27 जनवरी 2024, शनिवार, शुभ मुहूर्त: रात 07:44 से 28 जनवरी 2024, रविवार, सुबह 07:12 तक, नक्षत्र: माघ
28 जनवरी 2024, रविवार, शुभ मुहूर्त: सुबह 07:12 बजे से दोपहर 03:53 बजे तक नक्षत्र: माघ
30 जनवरी 2024, मंगलवार, शुभ मुहूर्त: सुबह 10:43 से 31 जनवरी 2024, बुधवार, सुबह 07:10 तक नक्षत्र: उत्तराफाल्गुनी, हस्त 31 जनवरी 2024, बुधवार, शुभ मुहूर्त: सुबह 07:10 से 01 फरवरी 2024, गुरुवार, रात 01:08 तक, नक्षत्र: हस्त
साल 2024 में बिना मुहूर्त के विवाह का शुभ दिन
हिंदू पंचांग के अनुसार, साल में कुछ ऐसे दिन होते हैं जिसमें शादी समेत अन्य मांगलिक कार्य के लिए मुहूर्त देखने की कोई जरूरत नहीं होती. इन्हें अबूझ मुहूर्त कहा जाता है. अक्षय तृतीया (वैशाख शुक्ल तृतीया), देवउठनी एकादशी (कार्तिक शुक्ल एकादशी), बसंत पंचमी (माघ शुक्ल पंचमी) और भडल्या नवमी(आषाढ़ शुक्ल नवमी) अबूझ मुहूर्त माने जाते हैं.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.