Sawan 3rd somvar 2023: `शिव` योग में मनाया जा रहा सावन का तीसरा सोमवार, इस छोटे से उपाय से बदल जाएगी तकदीर
Sawan 3rd Somvar 2023: इन दिनों सावन का अधिक मास चल रहा है... 24 जुलाई को सावन का तीसरा सोमवार रहेगा... इस दिन कई शुभ योग बनेंगे, जिसके चलते ये दिन बहुत ही खास हो गया है...आइए जानते हैं इसके बारें में...
Sawan Somwar 2023: भगवान शिव का प्रिय सावन का पावन महीना (Sawan 2023) चल रहा है. इस बार सावन (Sawan 2023) का अधिक मास होने से ये महीना 59 दिन का रहेगा. अधिक मास होने के कारण इस बार सावन मास पूरे 58 दिनों का है, जो 30 अगस्त तक चलेगा. 24 जुलाई 2023 को सावन का तीसरा सोमवार (Sawan 3rd Somwar 2023) होगा.सावन के तीसरे सोमवार को कई शुभ योग बन रहे हैं, जिसके चलते इस दिन की गई शिव पूजा का फल कई गुना होकर मिलेगा. इस लेख में जानते हैं कि कौन से शुभ योग हैं.
सावन के तीसरे सोमवार को बनेंगे ये शुभ योग
सावन का तीसरा सोमवार 24 जुलाई, को पड़ रहा है. सोमवार को सावन के अधिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि रहेगी. ज्योतिष के मुताबिक षष्ठी तिथि के स्वामी भगवान कार्तिकेय माने जाते हैं जो महादेव के पुत्र और देवताओं के सेनापति हैं. इस दिन शिव नाम का शुभ योग दोपहर 02:51 तक रहेगा. फिस इसके बाद सिद्धि नाम का शुभ योग रात के अंत तक रहेगा. पंचाग के मुताबिक इस दिन सुबह कुछ देर के लिए अमृतसिद्धि और सर्वार्थसिद्धि नाम के 2 अन्य शुभ योग भी रहेंगे.
घर में लाएं पारद शिवलिंग, करें ये उपाय (Sawan Somvar Ke Upay)
सावन के तीसरे सोमवार के दिन शुभ योग में पारद शिवलिंग को घर पर लेकर आएं. शिवलिंग का आकार अंगूठे के बराबर होना चाहिए. इसका पहले गंगाजल से अभिषेक करें और विधि-विधान से पूजा करें. उसके बाद ही घर के पूजा घर में स्थापित करें. आपको सच्चे मन से इस शिवलिंग के सामने दिया जलाना है. हो सकते तो पूजा के समय ऊं नम: शिवाय मंत्र का जाप भी करें.
Rudraksha Rules: इन जगहों पर Rudraksha पहनने पर लगता है पाप, फायदे की जगह कर बैठेंगे नुकसान
मिलेंगे इतने सारे फायदे
धर्म शास्त्रों में पारद शिवलिंग को बहुत ही दुर्लभ माना गया है.सावन के महीने में सच्चे मन से इसकी पूजा की जाए तो आपका जीवन सुखमय हो जाएगा. ज्योतिषाचार्य के मुताबिक जिस घर में रोज पारद शिवलिंग की पूजा की जाती है, वहां वास्तु दोष, ग्रह दोष, पितृ दोष, कालसर्प दोष आदि सभी दोषों का निवारण हो जाता है.
सावन के तीसरे सोमवार के व्रत का नियम
सुबह जल्दी उठकर नहाएं और साफ कपड़े पहनें.शिव मंदिर में जाकर पूजा करें. शिवलिंग पर फूल, बेलपत्र, धतूरा और दूध चढ़ाएं. भगवान शिव और माता गौरी की एक साथ पूजा करें. इस दिन किसी से बुरा न बोलें. सोमवार के दिन सादा भोजन करना चाहिए. बालों को इस दिन न कटवाएं.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.
Sawan Food: सावन में रख रहे हैं व्रत तो जरूर रखें इन बातों का ख्याल, सेहत हो सकती है खराब
WATCH: कुंडली में खराब चंद्रमा के ये होते हैं संकेत, सावन में ये उपाय करने से दूर हो जाते हैं सारे दोष