Khatu Shyam Janmotsav: हारे का सहारा हैं बाबा खाटू श्याम, जन्मोत्सव पर करें ये काम बन जाएगी बिगड़ी बात
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1973254

Khatu Shyam Janmotsav: हारे का सहारा हैं बाबा खाटू श्याम, जन्मोत्सव पर करें ये काम बन जाएगी बिगड़ी बात

Khatu Shyam Janmotsav: कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव मनाया जाता है. इस अवसर पर बाबा श्याम की आरती जरूर गाएं. इससे वह प्रसन्न होंगे और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देंगे. 

Khatu Shyam Aarti

Khatu Shyam Arti: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को खाटू श्याम जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है. इसी दिन देवउठनी एकादशी भी पड़ती है. इस बार यह तिथि 23 नवंबर 2023 को पड़ रही है. खाटूश्याम बाबा को श्रीकृष्ण का कलयुगी अवतार माना जाता है. राजस्थान के सीकर में श्री खाटू श्याम का भव्य मंदिर है, जहां देशभर के लोग दर्शन करने जाते हैं. खाटू श्याम जन्मोत्सव वाले दिन विधि-विधान से पूजा-अर्चना करें. पूजा के दौरान खाटू श्याम की आरती जरूर गाएं. सच्चे मन से बाबा श्याम की उपासना करने से भक्त के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. 

खाटू श्याम आरती 
ॐ जय श्री श्याम हरे,
बाबा जय श्री श्याम हरे ।
खाटू धाम विराजत,
अनुपम रूप धरे॥
ॐ जय श्री श्याम हरे,
बाबा जय श्री श्याम हरे ।
रतन जड़ित सिंहासन,
सिर पर चंवर ढुरे ।
तन केसरिया बागो,
कुण्डल श्रवण पड़े ॥
ॐ जय श्री श्याम हरे,
बाबा जय श्री श्याम हरे ।

गल पुष्पों की माला,
सिर पार मुकुट धरे ।
खेवत धूप अग्नि पर,
दीपक ज्योति जले ॥
ॐ जय श्री श्याम हरे,
बाबा जय श्री श्याम हरे ।

मोदक खीर चूरमा,
सुवरण थाल भरे ।
सेवक भोग लगावत,
सेवा नित्य करे ॥
ॐ जय श्री श्याम हरे,
बाबा जय श्री श्याम हरे ।

झांझ कटोरा और घडियावल,
शंख मृदंग घुरे ।
भक्त आरती गावे,
जय-जयकार करे ॥
ॐ जय श्री श्याम हरे,
बाबा जय श्री श्याम हरे ।

जो ध्यावे फल पावे,
सब दुःख से उबरे ।
सेवक जन निज मुख से,
श्री श्याम-श्याम उचरे ॥
ॐ जय श्री श्याम हरे,
बाबा जय श्री श्याम हरे ।

श्री श्याम बिहारी जी की आरती,
जो कोई नर गावे ।
कहत भक्त-जन,
मनवांछित फल पावे ॥
ॐ जय श्री श्याम हरे,
बाबा जय श्री श्याम हरे ।

जय श्री श्याम हरे,
बाबा जी श्री श्याम हरे ।
निज भक्तों के तुमने,
पूरण काज करे ॥
ॐ जय श्री श्याम हरे,
बाबा जय श्री श्याम हरे ।

ॐ जय श्री श्याम हरे,
बाबा जय श्री श्याम हरे।
खाटू धाम विराजत,
अनुपम रूप धरे॥
ॐ जय श्री श्याम हरे,
बाबा जय श्री श्याम हरे ।

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.  सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा. 

Khatu Shyam Janmotsav: खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव कब? जानें सही डेट और महत्व 

Baba Khatu Shyam Katha: कौन हैं बाबा खाटू श्याम? भगवान कृष्ण ने कलियुग में पूजे जाने का दिया था आशीर्वाद, पढ़ें उनकी कथा

Trending news