Libra Love Rashifal 2024: साल 2024 में तुला राशि वालों की प्यार की नैया होगी पार या टूटेगा रिश्ता? पढ़ें वार्षिक लव राशिफल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2010283

Libra Love Rashifal 2024: साल 2024 में तुला राशि वालों की प्यार की नैया होगी पार या टूटेगा रिश्ता? पढ़ें वार्षिक लव राशिफल

Libra Love Rashifal 2024: कुछ ही दिनों में नव वर्ष का आगाज हो जाएगा. इसका शुभ-अशुभ प्रभाव हर राशि की बैचलर लाइफ, लव लाइफ और मैरिड लाइफ पर पड़ेगा. आइए जानते हैं तुला राशि के लिए साल 2024 कैसा रहने वाला है

Libra Love Rashifal 2024: साल 2024 में तुला राशि वालों की प्यार की नैया होगी पार या टूटेगा रिश्ता? पढ़ें वार्षिक लव राशिफल

Libra Love Rashifal 2024: एक मनुष्य के जीवन में प्यार बहुत महत्वपूर्ण होता है.  प्रेम के बिना इस संसार की कल्पना भी नहीं कर सकते. इंसान जीवन भर एक सच्चे प्रेम की तलाश में रहता है. किसी को प्यार मिलता है और कोई उसकी तलाश में लगा रहता है. वैदिक ज्योतिष में शुक्र को प्रेम का कारक कहा गया है.  पंचम और सप्तम भाव प्रेम और विवाह के घर हैं, वहीं एकादश भाव से कामना पूर्ति का विचार होता है.  राहु-केतु, शनि और मंगल ये 4 पापी ग्रह रिश्ते को बनने नहीं देते और अगर रिश्ता बन भी गया तो खत्म कर देते हैं. प्रेम संबंधों के मामले में तुला राशि के लिए नया साल कैसा रहेगा, आइए जानते हैं इस राशि के बारे में.

Kark Love Rashifal 2024: कर्क राशि के लिए रोमांटिक रहेगा साल 2024, लव लाइफ में राहु-केतु पैदा कर सकते हैं दिक्कत

 

तुला लव राशिफल 2024 (Libra Love Rashifal 2024)
हिंदू पंचांग की गणना के मुताबिक साल 2024 काफी अच्छा रहेगा. इस साल अपने व्यक्तिगत रिश्ते में बहुत तरक्की करने वाले है. आपका प्रेमी इस साल आपको काफी अच्छा महत्व देने वाला है. आपका रोमांटिक मिजाज आपकी पत्नी को बहुत आकर्षित करेगा.  नए साल में अप्रैल के बाद अच्छा पारिवारिक माहौल रहेगा. आप अपने प्रेमी के साथ किसी खूबसूरत जगह पर घूमने का प्लान करेंगे. 

शुभ ग्रहों की युति 
इन  जातकों के लिए साल 2024 प्रेम से जुड़े मामलों में अच्छी सफलता देने वाला रहेगा. शुभ ग्रहों की युति आपको लोगों के बीच पहचान दिलाएगी. शनि देव आपके पंचम भाव में गोचर कर रहे हैं जिसके कारण काफी साल से बिगड़े हुए रिश्ते पटरी पर आएंगे. लव लाइफ की बात करें तो इस साल आपके प्रेम को परिवार के लोगों की स्वीकृति मिल सकती है.  अपने रिश्तों में मिठास का अनुभव होगा. किसी खास की आपके जीवन में एंट्री हो सकती है. 

2024 में इन 5 राशियों  की शनिदेव कर देंगे नाम में दाम, भूलकर भी न करें ये गलतियां

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा. 

Gemini Yearly Health Rashifal 2024: साल 2024 में मिथुन राशि के सेहत रहेगी नरम-गरम, आपकी लापरवाही देगी बीमारियों को मौका

Diwali 2024: साल 2024 में कब पड़ेगी दिवाली, अक्टूबर या नवंबर, जान लीजिए सही डेट

Grahan 2024: साल 2024 में कब-कब लगने जा रहा चंद्र और सूर्य ग्रहण, नोट कर लें तारीख और सूतक का समय

 

Trending news