Matra Navami 2023 Kab Hai: मातृ नवमी पर किया जाएगा दिवंगत माताओं का श्राद्ध, जानें तिथि और पूजा विधि
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1899855

Matra Navami 2023 Kab Hai: मातृ नवमी पर किया जाएगा दिवंगत माताओं का श्राद्ध, जानें तिथि और पूजा विधि

Matra Navami 2023 Shraddh: पितृ पक्ष में माता का श्राद्ध नवमी तिथि पर करने का विधान है...इसे मातृ नवमी के नाम से जाना जाता है...मातृ नवमी को नौमी श्राद्ध या अविधवा श्राद्ध भी कहा जाता है...मृत्यु के पश्चात माता की आत्मिक संतुष्टि और शांति के के लिए पूर्ण श्रद्धा से मातृ नवमी पर कामना, प्रार्थना, कर्म और प्रयास करने पर उनकी अनंत यात्रा सफल होती है...

प्रतीकात्मक फोटो

Matra Navami 2023 Shraddh: पितृपक्ष की शुरुआत 28 सितंबर से शुरू हो गई जो 14 अक्टूबर तक रहेंगे. इस दौरान पितरों को जल देने की परंपरा है. धर्म शास्त्रों के अनुसार पितृ पक्ष में माता का श्राद्ध नवमी तिथि पर करने का विधान है. इसे मातृ नवमी के नाम से जाना जाता है. यह आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि को मनाया जाता है. यह तिथि माता का श्राद्ध करने के लिये सबसे उपयुक्त दिन होता है. इस तिथि पर श्राद्ध करने से परिवार की सभी मृतक महिला सदस्यों की आत्मा प्रसन्न होती है. मातृ नवमी के दिन श्राद्ध करने से माताओं की आत्मा को सुख-शांति मिलती है. आइए जानते हैं पितृ पक्ष में मातृ नवमी कब है.

Pitru Paksha Mistakes: पितृ पक्ष में क्यों नहीं खरीदते नई चीजें, पितरों के गुस्से से जुड़ी है इसकी मान्यताएं

क्या है मातृ नवमी श्राद्ध ? 
इस दिन दिवंगत माताओं, बहुओं और बेटियों का पिंडदान करते हैं जिनकी मृत्यु सुहागिन के रूप में हुई हो. इसे मातृ नवमी श्राद्ध कहते हैं. इसे नौमी श्राद्ध तथा अविधवा श्राद्ध के नाम से भी जाना जाता है. मातृ नवमी अश्विन माह के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि को पड़ती है. यह तिथि माता का श्राद्ध करने के लिये सबसे उपयुक्त दिन होता है. इस तिथि पर श्राद्ध करने से परिवार की सभी मृतक महिला सदस्यों की आत्मा प्रसन्न होती है. ऐसी मान्याता है कि  इससे घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है.

Pitru Paksha 2023: पितृ ऋृण से मुक्ति के लिए इस मंत्र के साथ दें पितरों को जल, इस दिशा में नियम से करें तर्पण

मातृ नवमी 2023 तारीख
मातृ नवमी- 7 अक्टूबर 2023 

मातृ नवमी 2023 श्राद्ध का समय
कुतुप मूहूर्त-सुबह 11:45 से दोपहर 12:32 तक

रौहिण मूहूर्त
दोपहर 12:32 - दोपहर 01:19

अपराह्न काल 
दोपहर 01:19-दोपहर 03:40

Pitra Dosh Upay: हर जगह नहीं लगाएं पूर्वजों की तस्वीर, घर की इस दिशा में है पितरों का वास

मातृ नवमी महत्व 
पितृपक्ष में पड़ने वाली हर तिथि का अपना महत्व है लेकिन मातृ नवमी का अपना विशेष महत्व है इसलिए इस तिथि को सौभाग्यवती श्राद्ध तिथि भी कहा जाता है. जीते जी मां परिवार की खुशहाली के लिए हर संभव प्रयास करती है. ऐसे में मातृ नवमी पर दिवंगत माता को याद करते हुए श्राद्ध करने से सभी कष्ट दूर होते हैं, उनकी कृपा से घर फलता फूलता है.

मातृ नवमी पर क्या करें? 
मातृ नवमी पर सुबह जल्दी उठें और स्नान करके दोपहर में दक्षिण दिशा में चौकी पर सफेद आसन बिछा दें. फिर आसन पर मृत परिजन की फोटो रखें और माला पहनाएं. फोटो पर गुलाब के फूल चढ़ाएं, तेल का दीपक जलाएं. दीपक में काले तिल डालें और पूरे विधि विधान से श्राद्ध की क्रिया संपन्न करें. मातृ नवमी के दिन हमें धार्मिक नियमों का पालन करने के साथ-साथ सभी महिलाओं का सम्मान करना चाहिए.

Pitru Paksha 2023: ये चमत्कारी पौधा दिलाएगा पितृ दोष से मुक्ति, तर्पण-पिंडदान जितना मिलेगा

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.

पितृपक्ष में इन 4 दिन बिना संकोच करें शॉपिंग, पितर भी देंगे आशीर्वाद, नोट करें तारीख और शुभ मुहूर्त
 

Trending news