Pitra Photo Vastu Tips: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पितृपक्ष में पितरों को याद करके उनका पिंडदान तर्पण और श्राद्ध कर्म आदि करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है... वास्तु के अनुसार घर में पितरों की तस्वीर लगाते समय दिशा का ध्यान रखा जाना जरूरी है....
Trending Photos
Vastu Tips For Pitru Paksha 2023: इस साल पितृपक्ष की शुरुआत 28 सितंबर 2023 से हो रही है, जो 14 अक्टूबर 2023 तक चलेंगे. भाद्रपद मास की पूर्णिमा से आश्विन शुक्ल पक्ष की अमावस्या तक की अवधि को पितृ पक्ष (Pitru Paksha) कहा जाता है. हिंदू धर्म पितृ पक्ष का बेहद खास महत्व है. पितृपक्ष में पितरों की आत्मा की शांति के लिये पिंडदान या श्राद्ध किया जाता है. ऐसा कई बार होता है कि हम जाने अनजाने में कई गलतियां कर बैठते हैं जिसके कारण हमें पितृ दोष लग जाता है. पितृ दोष के कारण हमें बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इन्हीं में से एक कारण है घर-ऑफिस में अपने पितरों या पुरखों की तस्वीर गलत दिशा में लगाना. इस लेख में जानते हैं वास्तु के अनुसार किन जगहों पर हमें पितरों की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए.
Vaman Dwadashi 2023: कब है वामन द्वादशी? जानें तिथि-पूजा विधि और खास भोग
पितरों को समर्पित होंती हैं घर की दिशाएं
क्या आपको पता है कि घर की दिशाएं भी पितरों-पुरखों को समर्पित होती हैं. इसके लिए हमें कुछ चीजों का विशेष ध्यान रखना होता है.अगर इन बातों का ध्यान नहीं रखा गया तो घर में पितृ दोष हो सकता है जिसके कारण आर्थिक तंगी जैसी कई समस्याएं भी हो सकती हैं.
कंगाली का कारण हो सकता है जूते और चप्पल, जानें क्या कहता है वास्तु शास्त्र
इन बातों का रखें ध्यान
पितरों या पुरखों की तस्वीर को ऐसी जगह पर भी नहीं लगाना चाहिए जहां आते-जाते किसी की भी नजर उस फोटो पर नजर पड़े. इसके साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि घर में पितरों की बहुत ज्यादा तस्वीरें न हों. आपने देखा होगा कि कई लोगों के घर में पितरों की बहुत सी तस्वीरें होती हैं.
इन जगहों पर नहीं लगाएं तस्वीर
वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि घर की हर चीज को एक सही दिशा में रखा जाए तो इसके अच्छे परिणाम मिलते हैं. वास्तु शास्त्र कहता है कि पितरों को तस्वीर को बेडरूम, रसोईघर और पूजा घर में नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से पितृ नाराज हो सकते हैं.
इस दिशा में लगाएं फोटो
वास्तु शास्त्र के मुताबिक पितरों की तस्वीर दक्षिण दिशा में लगाएं. इस दिशा को यमराज के साथ-साथ पितरों की भी दिशा माना गया है. इसलिए आप घर की दक्षिण दिशा में अपने पितरों की तस्वीर लगा सकते हैं.
पितृ दोष से मुक्ति के लिए उपाय
अगर आपके जीवन में परेशानियों ने घेरा डाल रखा है तो हो सकता है कि आपके ऊपर भी पितर दोष हो. अगर आप भी पितृ दोष को सामना कर रहे हैं तो उससे मुक्ति के लिए ये उपाय कर सकते हैं. आप पितृपक्ष के दौरान जरूरतमंदों और ब्राह्मणों को भोजन कराएं. उनको अपनी क्षमता के अनुसार दान-दक्षिणा दें. शाम के समय दीपक जलाकर नाग स्तोत्र, महामृत्युंजय मंत्र और रुद्र सूक्त या पितृ स्तोत्र का पाठ कर सकते हैं. इन दिनों पीपल के पेड़ को दोपहर में जल में काले तिल मिलाकर दक्षिण दिशा में अर्घ्य दें. ऐसा करने से आपके पुरखे नाराज नहीं रहेंगे और आपको आशीर्वाद देंगे.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.