Pitru Paksha 2024: साल 2024 में श्राद्ध की सभी प्रमुख तिथियां और दिन, ये रही पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2401103

Pitru Paksha 2024: साल 2024 में श्राद्ध की सभी प्रमुख तिथियां और दिन, ये रही पूरी लिस्ट

Pitru Paksha 2024: हिंदू धर्म में पितृपक्ष का बहुत महत्व माना जाता है. ये अपने दिवंगत पूर्वजों को याद करने और उनको श्रद्धांजलि देने का पर्व है. इस अवधि के दौरान लोग अपने पूर्वजों की आत्माओं की शांति के लिए तर्पण, पिंडदान और श्राद्ध कर्म करते हैं. 

pitru paksha 2024 date

Pitru Paksha 2024 kab se suru: हिंदू धर्म में पितृ पक्ष की अवधि को बहुत  महत्वपूर्ण माना यह है. यह समय पितरों का आशीर्वाद पाने का होता है.  यह पर्व आमतौर पर भाद्रपद पूर्णिमा से आश्विन कृष्ण पक्ष अमावस्या तक 16 दिनों तक चलता है. इन दिनों में पितर पितृ लोक से धरती पर आते हैं. इस दौरान, लोग अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध करते हैं. श्राद्ध कर्म में पितरों का तर्पण, पिंडदान और अन्य धार्मिक अनुष्ठान किए जाते हैं.  मान्‍यता है ऐसा करने से पितर तृप्‍त होते हैं और प्रसन्‍न होकर अपने परिजनों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं. इसे श्राद्ध पक्ष भी कहते हैं. आइए जानते हैं पितृपक्ष की तारीख और दिन...

कब से शुरू हो रहा है पितृ पक्ष?
 पितृ पक्ष 2024 का समय और  मुहूर्त
 पितृ पक्ष आरंभ: 17 सितंबर 2024 (भाद्रपद पूर्णिमा)  11:45 पर शुरू होगी 
 पितृ पक्ष समापन: 2 अक्टूबर 2024 (अमावस्या).

पितृ पक्ष की तिथियां (Pitru Paksha dates)
17 सितंबर 2024: मंगलवार - प्रोषठपदी/पूर्णिमा श्राद्ध
18 सितंबर 2024: बुधवार - प्रतिपदा का श्राद्ध
19 सितंबर 2024: गुरुवार - द्वितीया का श्राद्ध
20 सितंबर 2024: शु्क्रवार - तृतीतया का श्राद्ध
21 सितंबर 2024: शनिवार - चतुर्थी का श्राद्ध
22 सितंबर 2024: रविवार - पंचमी का श्राद्ध
23 सितंबर 2024: सोमवार - षष्ठी का श्राद्ध और सप्तमी का श्राद्ध
24 सितंबर 2024: मंगलवार - अष्टमी का श्राद्ध
25 सितंबर 2024: बुधवार - नवमी का श्राद्ध
26 सितंबर 2024: गुरुवार - दशमी का श्राद्ध
27 सितंबर 2024: शुक्रवार - एकादशी का श्राद्ध
29 सितंबर 2024: रविवार - द्वादशी का श्राद्ध
29 सितंबर 2024: रविवार - मघा का श्राद्ध
30 सितंबर 2024: सोमवार - त्रयोदशी का श्राद्ध
1 अक्टूबर 2024: मंगलवार - चतुर्दशी का श्राद्ध
2 अक्टूबर 2024: बुधवार - सर्व पितृ अमावस्या

पितृ पक्ष में नहीं होते शुभ कार्य 
पितृ पक्ष के दौरान कोई भी शुभ-मांगलिक कार्य जैसे - सगाई, मुंडन, गृहप्रवेश, नए व्‍यापार की शुरुआत आदि कोई उत्‍सव तो नहीं ही किया जाता है. नए कपड़े, गाड़ी या जमीन आदि खरीदना भी अशुभ माना जाता है. इन दिनों तामसिक भोजन भी नहीं किया जाता. 

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं,वास्तुशास्त्र पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.

Shukra Gochar 2024: शुक्र बनाएंगे मायावी ग्रह के साथ युति, अगस्त से सितंबर तक खूब लाभ कमाएंगी ये राशियां

September Vrat Tyohar List 2024: सितंबर में गणेश चतुर्थी, हरितालिका तीज समेत पड़ेंगे कई व्रत और त्योहार,यहां देखें पूरी लिस्ट

Trending news