घट गईं रेमडेसिविर इंजेक्शन की दरें, यहां जानें दवा की संशोधित कीमत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand885922

घट गईं रेमडेसिविर इंजेक्शन की दरें, यहां जानें दवा की संशोधित कीमत

यहां जान लें दवा की नई दरें...

घट गईं रेमडेसिविर इंजेक्शन की दरें, यहां जानें दवा की संशोधित कीमत

लखनऊ: केंद्र सरकार ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की दरें घटा दी हैं. इन इंजेक्शंस की कीमतों में 2000 रुपये तक की कमी की गई है. बताया जा रहा है कि देश में 7 अलग-अलग कंपनियां ये इंजेक्शन बनाती हैं और उन सभी की कीमतों में कटौती की गई है. बीते 2 दिन से लगातार रसायन उर्वरक मंत्रालय (Ministry of Chemical Fertilizers) कंपनियों के साथ बैठक कर रहा था, जिसके बाद केंद्र सरकार ने इसके लिए आदेश जारी किए हैं. 

ये भी पढ़ें: UP में नहीं होने दी जाएगी ऑक्सीजन की कमी, 2 हफ्ते में बनेंगे 10 नए प्लांट: नवनीत सहगल

ये हैं 7 कंपनियां और उनकी दरें

कंपनी इंजेक्शन का नाम पुरानी दरें संशोधित दरें
Cadila Healthcare Ltd  REMDAC  2,800    899
Syngene International Ltd  RemWin   3950   2450
Dr. Reddy's Laboratories Ltd   REDYX   5400   2700
Cipla Ltd   CIPREMI  4000   3000
Mylan Pharmaceuticals Pvt Ltd   DESREN   4800   3400
Jubilant Generics Ltd   JUBI-R   4700   3400
Hetero Healthcare Ltd  COVIFOR   5400   3490

ये भी पढ़ें: नोट और सिक्कों से भी फैल सकता है कोरोना, ऑनलाइन पेमेंट है सबसे सेफ, यही चुनें

कोरोना संक्रमण का शिकार हुए मरीजों के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन को रामबाण माना जा रहा है. देश भर में इन दिनों इस इंजेक्शन की खूब मांग है और कई राज्यों में तो किल्लत भी पैदा हो गई है. ऐसे में ये 7 कंपनियां लगातार इस दवा को बनाने में लगी हैं. बीते बुधवार सरकार ने उत्पादक कंपनियों के साथ एक मीटिंग की थी, जिसमें सरकार ने हर महीने 80 लाख डोज के उत्पादन को मंजूरी दी थी. बताया जा रहा है कि यह काम भी जल्द ही शुरू हो जाएगा. उसी दौरान रेमडेसिविर के निर्यात पर भी प्रतिबंध लगाया गया था और निर्माता को मूल्य को कम करके 3500 से कम रखने को कहा गया था. 

ये भी पढ़ें: ये आसान सा प्राणायाम कोरोना महामारी से लड़ने में करेगा आपकी मदद, बस ऐसे अपनाएं

गंभीर मरीजों को मिलेगा ये इंजेक्शन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीति आयोग के सदस्य डॉ वी के पॉल ने के अनुसार रेमडेसिविर इंजेक्शन केवल उन पेशेंट्स को दिया जाना चाहिए, जिन्हें अस्पताल में एडमिट करने की जरूरत पड़ रही है या जिन्हें बाहर से ऑक्सीजन देने की जरूरत है. होम आइसोलेशन या हल्के सिम्पटम्स वाले मरीजों के लिए इसके उपयोग का कोई सवाल ही नहीं है. इसके अलावा, इसे दुकान से नहीं खरीदा जाना चाहिए.

WATCH LIVE TV

Trending news