देवरिया: पेड़ से टकराई बरातियों से भरी बोलेरो, दर्दनाक हादसे में 8 की मौत
तेज रफ्तार होने की वजह से बोलेरो अनियंत्रित होकर पहले पेड़ से टकराई और फिर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई.
देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया में मंगलवार रात दर्दनाक हादसा हुआ. इस हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक, देवरिया में रुद्रपुर मार्ग पर शहर से सटे लक्ष्मीनारायण मंदिर के पास बरातियों से भरी बोलेरो गाड़ी पलटने से चालक समेत एक ही गांव के आठ लोगों की मौत हो गई. घटना के उस वक्त हुई जब बोलेरो सवार सभी यात्री बारात से लौट रहे थे.
जानकारी के मुताबिक, ड्राइवर नशे की हालत में था और जिस जगह हादसा हुआ वहां, हल्का कर्व था. तेज रफ्तार होने की वजह से बोलेरो अनियंत्रित होकर पहले पेड़ से टकराई और फिर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. पुलिस ने बताया हादसे में घायल लोगों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.
गौरतलब है कि खोराराम से बारात सलेमपुर के पास गई थी. वहां से वापास लौटते समय यह हादसा हुआ है. घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है.