RRB NTPC Phase 5 Exam Date 2021: आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के फेज 5 का शेड्यूल जारी, जानें कब से शुरू होंगी परीक्षाएं
Advertisement

RRB NTPC Phase 5 Exam Date 2021: आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के फेज 5 का शेड्यूल जारी, जानें कब से शुरू होंगी परीक्षाएं

रेलवे भर्ती बोर्ड ने घोषणा की है कि वह 4 मार्च से 2019 आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा (RRB NTPC Phase 5 Exam) के चरण 5 का आयोजन करेगा. 

 

RRB NTPC Phase 5 Exam Date 2021: आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के फेज 5 का शेड्यूल जारी, जानें कब से शुरू होंगी परीक्षाएं

लखनऊ: RRB NTPC 5th Phase Exam 2021: रेलवे भर्ती बोर्ड ने NTPC भर्ती परीक्षा के 5वें फेज का शेड्यूल जारी कर दिया है. इस चरण में जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा है, उनकी एग्जाम सिटी, डेट, शिफ्ट की डिटेल्स का लिंक आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट्स पर मंगलवार शाम 5 बजे से एक्टिव कर दिया गया. इस चरण एडमिट कार्ड (Admit Card) एग्जाम से 4 दिन पहले जारी कर दिये जाएंगे. कैंडिडेट्स अपने-अपने आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर इन्हें डाउनलोड कर सकेंगे. 

ये भी देखें: Viral Video: घोड़े ने शख्स को गुस्से में मारी ऐसी दुलत्ती, देखकर हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट

4 मार्च से 27 मार्च के बीच होंगे एग्जाम (Exam Dates of RRB NTPC Phase 5)
इस चरण की एनटीपीसी परीक्षा 4, 5, 7, 8, 9, 11, 12, 13, 14, 15, 19, 20, 21, और 27 मार्च को आयोजित की जाएगी. इस भर्ती परीक्षा के चरण में 19 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. इन तिथियों पर जिन कैंडिडेट्स की परीक्षा तय की गई है, उन्हें ई-मेल व मोबाइल नंबर पर आवश्यक सूचना दे दी जाएगी. कैंडिडेट्स को सलाह है कि अपडेट के लिए आरआरबी की वेबसाइट्स चेक करते रहें. वहीं, रेलवे द्वारा जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि जिन कैंडिडेट्स का नंबर 5वें चरण में भी नहीं आया है, उन्हें आगे के चरणों में शामिल किया जाएगा.  

ये भी देखें: क्या इस पेड़ पर उग गई हैं 'बकरियां'? Video देख कर तो ऐसा ही लगता है!
चयन प्रक्रिया (Selection Process Of RRB NTPC)

1. सभी पदों के लिए 2 चरणों में सीबीटी होंगे. उसके बाद स्किल टेस्ट होगा.  
2. स्टेशन मास्टर, ट्रैफिक असिस्टेंट पदों के लिए स्किल टेस्ट में कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट लिया जाएगा.
3. वहीं जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइप कीपर के लिए टाइपिंग का स्किल टेस्ट लिया जाएगा. 

सीबीटी 1 में क्वालिफाई करने के बाद ही सीबीटी 2 में उम्मीदवार प्रवेश कर पाएंगे. टोटल वैकेंसी के 20 गुना उम्मीदवारों को सीबीटी 2 में प्रवेश दिया जाएगा. स्किल टेस्ट उसी उम्मीदवार का होगा जो सीबीटी 2 में पास होगा. इन सबके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होगा. यह सेलेक्शन प्रोसेस का सबसे अंतिम चरण होगा. वहीं, फाइनल सेलेक्शन ऊपर दिए गए चरणों के आधार पर बनाई गई मेरिट लिस्ट के हिसाब से होगा. 

ये भी पढ़ें: Pm Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान निधि का पैसा मिलने में आ रही है दिक्कत, तो यहां मिलेगा उसका समाधान

35,000 से ज्यादा पदों पर भर्ती 
RRB सीनियर टाइम कीपर, कमर्शियल अपरेंटिस, स्टेशन मास्टर, ट्रैफिक असिस्टेंट, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, गुड्स गार्ड, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, एकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर सहित 35000 से ज्यादा पदों को भरने के लिए परीक्षा आयोजित करा रहा है.  

कोविड गाइडलाइन का होगा पालन
एग्जाम के दौरान कोविड-19 के सभी गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा. रेलवे ने नोटिस में कहा है कि कैंडिडेट्स एग्जाम सेंटर पर मोबाइल, ब्लूटूथ, पेन ड्राइव, लैपटॉप, कैलकुलेटर, घड़ी या अन्य कोई कम्युनिकेशन डिवाइस, पेन/पेंसिल, वॉलेट/पर्स, बेल्ट, मेटल या वस्तु, ज्वेलरी पहनकर आना सख्त मना है. ये निर्देश भर्ती के नोटिफिकेशन और एडमिट कार्ड में भी दिए गए हैं.  

ये भी पढ़ें: 1000 साल पुरानी श्रीमद्भागवत समेत कई पांडुलिपियों को सहेजेगी यह यूनिवर्सिटी

एग्जाम पैटर्न (RRB NTPC Exam Pattern)
1. पहले चरण का सीबीटी 90 मिनट का होगा. जिसमें 100 प्रश्न होंगे. जनरल अवेयरनेस से 40, मैथ्स और रीजनिंग से 30-30 सवाल पूछे जाएंगे. 
2. दूसरे चरण का सीबीटी एग्जाम कुल 120 अंकों का होगा. इसमें  जनरल अवेयरनेस से 50, मैथमेटिक्स से 35 और जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग से 35 अंक के सवाल पूछे जाएंगे.
3. दोनों चरणों की परीक्षा 90-90 मिनट की होगी. हालांकि दिव्यांग कैंडिडेट्स के लिए एग्जाम 120 मिनट का होगा है.
4. परीक्षा में बहुविकल्पीय सवाल (MCQ) पूछे जाएंगे. बता दें कि दोनों सीबीटी एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग होगी. हर गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा.

ये भी देखें: कड़ी मशक्कत के बाद भी कछुए को नहीं चबा पाया मगरमच्छ, ऐसे जान छुड़ा कर भागा

 गौरतलब है कि एनटीपीसी भर्ती में कुल 1.25 करोड़ उम्मीदवारों ने अप्लाई किया था. एनटीपीसी के पहले चरण की परीक्षाएं 28 दिसंबर 2020 से लेकर 13 जनवरी 2021 तक आयोजित हुईं जिसमें 23 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था. दूसरा चरण 16 जनवरी से 30 जनवरी तक चला, इस चरण की परीक्षा में  27 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. तीसरे चरण की एनटीपीसी भर्ती परीक्षा 31 जनवरी 2021 से 12 फरवरी 2021 तक चली, जिसमें करीब 28 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया. वहीं, चौथा चरण 15 फरवरी से जारी है और यह 3 मार्च तक चलेगा. चौथे चरण में 15 लाख अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं. 

ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने के लिए यहां क्लिक करें.

ऑफिशियल नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें. 

WATCH LIVE TV

 

Trending news