अयोध्या में PM मोदी के स्वागत के लिए संत तैयार, PMO ने किया न्योता स्वीकार!
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand714219

अयोध्या में PM मोदी के स्वागत के लिए संत तैयार, PMO ने किया न्योता स्वीकार!

श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र ने कहा है कि अयोध्या की धरती पर हम सब पीएम का स्वागत करते हैं.

फाइल फोटो

अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या आगमन को लेकर संतों की ओर से स्वागत की तैयारियां शुरू हो गई हैं. वहीं श्री रामजन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्र का दावा है कि राम मंदिर की नींव रखने के लिए जो तारीखें PMO भेजी गई थी, उनमें से एक पर फैसला ले लिया गया है. माना जा रहा है पीएम मोदी 5 अगस्त को अयोध्या आकर राम मंदिर की नींव रख सकते हैं.

वहीं, ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्र ने अपील की है कि राम मंदिर के भूमि पूजन के दिन संत अपने घरों पर ही रहें. उन्होंने कहा है कि कोरोना काल में लोगों को अपने स्थान पर रहकर प्रधानमंत्री के संबोधन और दिव्य अनुष्ठान का दर्शन करना चाहिए.

श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्टी ने कहा है कि अयोध्या की धरती पर हम सब पीएम का स्वागत करते हैं. PM मोदी के राम मंदिर भूमि पूजन से पूरा हिंदू समाज गौरवान्वित महसूस करेगा. उन्होंने कहा कि पीएम के दौरे को लेकर विस्तृत कार्यक्रम की आधिकारिक सूचना मिलने पर ट्रस्ट जारी करेगा.

Trending news