दयाशंकर/उन्नाव: बीजेपी नेता और उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. साक्षी महाराज ने आज अपने जन्मदिन के मौके पर भी दो बड़े बयान दिए हैं. उन्होंने समाजवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. साथ ही,  किसान बिल के विरोध में प्रदर्शन करने वाले किसानों को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: वैक्सीनेशन पर सख्त योगी सरकार: नियम विरुद्ध अगर लगाई वैक्सीन, DM-CMO पर गिरेगी गाज


अखिलेश से किया एक रास्ता चुनने का निवेदन
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर वार करते हुए साक्षी महाराज ने कहा, 'अखिलेश जी पढ़े-लिखे व्यक्ति हैं. मैं ज्यादा कुछ नहीं कह सकता उनके लिए, लेकिन उनकी स्थिति भी एक दिग्भ्रमित स्थिति है. अखिलेश जी कभी साधु-महात्माओं के यहां जाते हैं, कभी राम भक्त होने का प्रदर्शन करते हैं तो कभी राम विरोधी होने का प्रदर्शन करते हैं. उनको समझ में नहीं आता कि रास्ता कौन सा सही है. हम अखिलेश जी से विनम्र आग्रह करेंगे की रास्ता तय कर लें. उन्हें राम के मार्ग पर चलना है या रावण के मार्ग पर चलना है, यह उन्हें समझना है, हमें नहीं. कुछ मजबूरियों की वजह से वह सही रास्ते पर चल नहीं सकते, लेकिन सही मार्ग ही कल्याणकारी होता है.'


ये भी पढ़ें: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की कोर्ट में पेशी आज, इस मामले में जारी हुआ था गैर जमानती वॉरंट


"बिल का विरोध करने वाले किसान नहीं, व्यापारी हैं"
इलके अलावा, साक्षी महाराज ने किसान बिल के विरोध में किए जा रहे किसानों के प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है. साक्षी महाराज ने कहा, 'सही बात तो यह है कि किसान खेत में काम कर रहा है. अगर आपको किसान देखना है, तो कल गंज मुरादाबाद में किसान सम्मेलन है. आप चलिए मैं दिखाऊंगा. किसान खेतों में काम कर रहा है और जो लोग प्रदर्शन कर रहे हैं, उनमें कुछ भटके हुए किसान हैं. बाकी कुछ लोग किसान नहीं, बहुत बड़े व्यापारी हैं. 500 बीघा-1000 बीघा जमीन वालों के पेट में दर्द है.'


ये भी पढ़ें: UP MLC ELECTION: अखिलेश यादव ने किया अपने सभी विधायकों को लखनऊ तलब, आज होगी जरूरी बैठक


"राजस्थान और पंजाब के ही किसान कर रहे हैं विरोध"
साक्षी महाराज का कहना है कि सारे देश में आंदोलन केवल दो-तीन जगह हो रहा है. लोग पंजाब से सिंधु बॉर्डर पर आ रहे हैं, राजस्थान से हरियाणा बॉर्डर पर आ रहे हैं. क्योंकि दोनों जगह ही कांग्रेस की सरकार है. तो ये किसान बिल का विरोध नहीं है, बल्कि इनका इरादा कुछ और ही है.' साक्षी महाराज का कहना है, 'यह दर्द है एनआरसी का, 370 का और जो अयोध्या में प्रभु श्री राम का मंदिर बन रहा है उसका. तो खिसियानी बिल्ली खंभा नोच रही है और कुछ नहीं.'


WATCH LIVE TV