वैक्सीनेशन पर सख्त योगी सरकार: नियम विरुद्ध अगर लगाई वैक्सीन, DM-CMO पर गिरेगी गाज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand826968

वैक्सीनेशन पर सख्त योगी सरकार: नियम विरुद्ध अगर लगाई वैक्सीन, DM-CMO पर गिरेगी गाज

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दिए गए आदेशों में साफ कहा गया है कि केंद्र सरकार की कोविड-19 वैक्सीन ऑपरेशन गाइडलाइन में लाभार्थियों की जो प्राथमिकता तय की गई है, उसी के अनुसार टीकाकरण होगा.

सांकेतिक तस्वीर

लखनऊ: मार्च 2020 से, जबसे कोरोना ने कहर बरपाना शुरू किया है, तबसे ही हम सबको कोरोना की दवाई और वैक्सीन का इंतजार था. अब कोरोना वैक्सीन का सपना पूरा हो गया है. ट्रायल सफल होने के बाद कोरोना की वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है. सीरम इंस्टिट्यूट (Serum Institute) से मंगलवार को वैक्सीन की पहली खेप देश के अलग-अलग कोनों में भेज भी दी गई है. उत्तर प्रदेश में भी वैक्सीन फ्लाइट में उड़ान भरकर आई. 16 जनवरी से लोगों को टीका लगने की शुरुआत हो जाएगी. लेकिन इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि वैक्सीन लगाने की होड़ में नियमों का उल्लंघन न हो. इसके लिए भी सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की कोर्ट में पेशी आज, इस मामले में जारी हुआ था गैर जमानती वॉरंट

नियमों के उल्लंघन पर डीएम और सीएमओ पर कार्रवाई
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने यह निर्देश जारी किया गया है कि किसी भी जगह अगर नियम तोड़ कर वैक्सीन नहीं लगाई जानी चाहिए. अगर किसी भी जिले से ऐसी शिकायत मिली तो उस जिले के DM और CMO पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही, प्रोटोकॉल और प्राथमिकता से ही टीका लगाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि गाइडलाइन के इतर जाकर कोई भी नियमों का उल्लंघन न करे. 

ये भी पढ़ें: जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी मामले में सपा सांसद आजम खां और अब्दुल्ला को कोर्ट से मिली राहत

कुछ लोग डाल सकते हैं नियम तोड़ने का दबाव 
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दिए गए आदेशों में साफ कहा गया है कि केंद्र सरकार की कोविड-19 वैक्सीन ऑपरेशन गाइडलाइन में लाभार्थियों की जो प्राथमिकता तय की गई है, उसी के अनुसार टीकाकरण होगा. इसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए. यह भी कहा गया है कि ऐसे लोग भी होंगे जो प्राथमिकताओं पर ध्यान न दे कर वैक्सीनेशन की सिफारिश करेंगे, लेकिन उनके दबाव में नहीं आना है.  

ये भी पढ़ें: UP MLC ELECTION: अखिलेश यादव ने किया अपने सभी विधायकों को लखनऊ तलब, आज होगी जरूरी बैठक

प्रदेश की राजधानी में पहले फेज के अंतर्गत 205 सरकारी और 750 प्राइवेट अस्पतालों के 51 हजार हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण किया जाना है. सेकंड फेज में फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीनेट किया जाएगा. इसमें पुलिस, होमगार्ड, नगर निगम, जिला प्रशासन समेत दूसरे विभाग के कर्मचारी होंगे. जानकारी के मुताबिक अभी 27300 अधिकारी-कर्मचारियों की लिस्ट हेल्थ डिपार्टमेंट को मिल चुकी है.

ये भी पढ़ें: युवाओं का स्वरोजगार का सपना होगा साकार, राज्य में जल्द युवा आयोग का गठन करेगी सरकार

क्या हैं गाइडलाइन
पहला चरण: हेल्थ वर्कर्स को लगेगा टीका
दूसरा चरण: फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगेगा टीका
तीसरा चरण: 50 साल से ऊपर के लोग या गंभीर बीमारी जैसे कैंसर,डायबिटीज से ग्रस्त लोगों को लगेगा टीका

WATCH LIVE TV

Trending news