कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की कोर्ट में पेशी आज, इस मामले में जारी हुआ था गैर जमानती वॉरंट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand826869

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की कोर्ट में पेशी आज, इस मामले में जारी हुआ था गैर जमानती वॉरंट

फतेहपुर सीकरी थाने में तीनों बड़े नेताओं के खिलाफ 19 मई 2020 को लॉकडाउन के उल्लंघन और महामारी अधिनियम के तहत केस दर्ज हुआ था.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की कोर्ट में पेशी आज, इस मामले में जारी हुआ था गैर जमानती वॉरंट

आगरा: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू आज कोर्ट में पेश होने वाले हैं. अजय लल्लू के खिलाफ लॉकडाउन उलंघन और महामारी एक्ट के तहत फतेहपुर सीकरी थाने में केस दर्ज हुआ था. मामले में 7 जनवरी को अंतरिम जमानत खत्म होने पर वह अदालत में हाजिर नहीं हुए. इसके चलते कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वॉरंट (Non Bailabale Warrant) जारी किया गया था. बता दें, अजय लल्लू के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रदीप माथुर और विवेक बंसल भी हाजिर होंगे.

ये भी पढ़ें: UP MLC ELECTION: अखिलेश यादव ने किया अपने सभी विधायकों को लखनऊ तलब, आज होगी जरूरी बैठक

कोरोना के बीच बसों से गए थे मजदूरों को लाने
फतेहपुर सीकरी थाने में तीनों बड़े नेताओं के खिलाफ 19 मई 2020 को लॉकडाउन के उल्लंघन और महामारी अधिनियम के तहत केस दर्ज हुआ था. जानकारी के मुताबिक वह प्रवासी मजदूरों को बसों से लेने आए थे. उस समय वहां जमकर हंगामा हुआ था. इसके बाद आगरा पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया था. फिलहाल तीनों नेता अंतरिम जमानत पर थे. जमानत की अवधि खत्म होने पर अजय कुमार लल्लू को कोर्ट में पेश होना था, लेकिन वह नहीं आए.  

ये भी पढ़ें: जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी मामले में सपा सांसद आजम खां और अब्दुल्ला को कोर्ट से मिली राहत

आज होनी है जमानत पर सुनवाई
5 जनवरी 2020 को कोर्ट ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ गैर जमानती वॉरन्ट जारी कर 13 जनवरी को कोर्ट में पेश होने के निर्देश दिए थे. वहीं, प्रदीप माथुर और विवेक बंसल की अंतरिम जमानत बढ़ा कर 13 जनवरी कर दी गई थी. आज कोर्ट में तीनों की जमनात पर सुनवाई होनी है. 

WATCH LIVE TV

Trending news