इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने बीते बुधवार विधान परिषद की 12 सीटों पर होने वाले चुनाव की तिथियों की घोषणा की थी. इसकी अधिसूचना 11 जनवरी को जारी हो चुकी है.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधान परिषद के मद्देनजर समाजवादी पार्टी ने अपने सभी विधायकों को लखनऊ तलब किया है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज यानि बुधवार सुबह 10.00 बजे अपने प्रदेश कार्यालय में अपने विधायकों के साथ बैठक करेंगे. इसके लिए उन्होंने सभी विधायकों को 13-14 जनवरी को लखनऊ में रहने के निर्देश दिए हैं. माना जा रहा है कि विधान परिषद में 12 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए यह अहम बैठक होगी. इसके अलावा, इस बैठक में चर्चा कर सपा प्रत्याशी के प्रस्तावकों के नाम पर विचार-विमर्श किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: UP MLC Elections: 12 सीटों के लिए खरीदे गए 18 नामांकन पत्र, अभी दर्ज नहीं हुआ नाम
इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने बीते बुधवार विधान परिषद की 12 सीटों पर होने वाले चुनाव की तिथियों की घोषणा की थी. इसकी अधिसूचना 11 जनवरी को जारी हो चुकी है. साथ हा, नामांकन पत्र खरीदने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. हालांकि, किसी भी पार्टी की तरफ से प्रत्याशी का नाम दाखिल नहीं कराया गया है. वोटिंग की तारीख 28 जनवरी बताई जा रही है और उसी शाम काउंटिंग भी की जाएगी.
ये भी पढ़ें: अयोध्या की एक राजकुमारी की कहानी: जिसने थाम रखी है भारत-कोरिया के रिश्ते की डोर
यह सीटें होंगी खाली
यूपी में 30 जनवरी को विधान परिषद की 12 सीटें खाली होने वाली हैं. इन सीटों पर सपा के अहमद हसन, रमेश यादव, आशु मलिक, रामजतन राजभर, वीरेंद्र सिंह और साहब सिंह सैनी का कार्यकाल खत्म हो रहा है. इसके अलावा, BJP के डॉ. दिनेश शर्मा, स्वतंत्र देव सिंह और लक्ष्मण प्रसाद आचार्य औक BSP के धर्मवीर सिंह अशोक, प्रदीप कुमार जाटव और नसीमुद्दीन सिद्दीकी का कार्यकाल भी 30 जनवरी को समाप्त हो रहा है. नसीमुद्दीन सिद्दीकी अब कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं और उनकी विधान परिषद सदस्यता पूरी हो चुकी है.
WATCH LIVE TV