सोनभद्र नरसंहार के पीड़ितों को समाजवादी पार्टी ने दिए सहायता राशि के चेक
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand569930

सोनभद्र नरसंहार के पीड़ितों को समाजवादी पार्टी ने दिए सहायता राशि के चेक

सोनभद्र के घोरावल इलाके में 17 जुलाई को जमीन के एक टुकड़े को लेकर हुए संघर्ष में 10 गोंड आदिवासियों की हत्या कर दी गई थी और 18 अन्य घायल हो गए थे. 

पूर्व अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष व्यास गौड़ और जनपद के सपा कार्यकर्ताओं ने चेक वितरित किए. (फाइल फोटो)

सोनभद्र: सोनभद्र के घोरावल थाना इलाके के उम्भा में बीती 17 जुलाई को हुए नरसंहार के पीड़ितों को समाजवादी पार्टी की ओर से सहायता राशि के चेक बांटे. समाजवादी पार्टी ने सोनभद्र गोलीकांड के 10 मृतकों के परिजनों को एक लाख और 22 घायलों को 50 हज़ार का चेक दिया गया. पूर्व अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष व्यास गौड़ और जनपद के सपा कार्यकर्ताओं ने चेक वितरित किए. 

 

बता दें कि सोनभद्र के घोरावल इलाके में 17 जुलाई को जमीन के एक टुकड़े को लेकर हुए संघर्ष में 10 गोंड आदिवासियों की हत्या कर दी गई थी और 18 अन्य घायल हो गए थे. इस दौरान व्यास गौड़ ने कहा कि शासन से मांग की गई है कि यह जमीन आदिवासियों को दी जाए. वहीं, पूर्व विधायक रॉबर्ट्सगंज अभिनाश कुशवाहा ने बताया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस बात की घोषणा की है कि जब सपा की सरकार आएगी, मृतको के परिजनों 50 लाख रूपये और घायल परिवारों को 25 लाख का मुआवजा और मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी दी जायेगी.

Trending news