सपा विधायक ने अपने ही पार्टी के सांसद को बताया दलबदलू, कहा- अभी तक बदल चुकें हैं 8 से 10 पार्टियां
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand932562

सपा विधायक ने अपने ही पार्टी के सांसद को बताया दलबदलू, कहा- अभी तक बदल चुकें हैं 8 से 10 पार्टियां

नवाब इकबाल महमूद ने अपने ही पार्टी के सांसद पर निशाना साधते हुए कहा कि शफीकूर रहमान बर्क कभी बसपा में तो कभी ओवैसी की पार्टी में शामिल हो जाते हैं. उनके पौत्र ओवैसी की पार्टी के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके है .

सपा विधायक ने अपने ही पार्टी के सांसद को बताया दलबदलू, कहा- अभी तक बदल चुकें हैं 8 से 10 पार्टियां

सुनील सिंह\संभल: समाजवादी पार्टी के विधायक नवाब इकबाल महमूद ने अपनी ही पार्टी के सांसद शफीकुर्र रहमान बर्क के खिलाफ खोला मोर्चा खोल दिया है. विधायक नवाब इकबाल महमूद ने शफीकूर रहमान बर्क को दलबदलु नेता बताया है. सपा विधायक ने कहा कि वह खुद को समाजवादी पार्टी का संस्थापक सदस्य बताते है लेकिन, कभी भी सपा के मुस्तकिल नहीं रहे. अपने राजनीतिक जीवन में अब तक 8 से 10 पार्टियां बदल चुके हैं.

सांसद को बताया दलबदलू
नवाब इकबाल महमूद ने अपने ही पार्टी के सांसद पर निशाना साधते हुए कहा कि शफीकूर रहमान बर्क कभी बसपा में तो कभी ओवैसी की पार्टी में शामिल हो जाते हैं. उनके पौत्र ओवैसी की पार्टी के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके है .

एक ऐसा नेता, जिसका सीएम बनना था एक पहेली, अपनी पार्टी पर नहीं पड़ने दिया पश्चिम यूपी के इस डॉन का साया

लोकसभा चुनाव में भी किया था विरोध 
उन्होंने आगे कहा कि पिछली बार पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के पास टिकट के लिए पहुंच गए तो हमारे नेता अखिलेश जी इतने महान है कि उन्होंने इनकी बुजुर्गियत का ख्याल करके इन्हें टिकट दे दिया था.पिछले लोकसभा चुनाव में भी विधायक नवाब इकबाल महमूद ने सांसद शफीकुर्र रहमान बर्क के खिलाफ मोर्चा खोलकर भारी विरोध किया था. जिसकी शिकायत समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव तक पहुंच गई थी.

Viral Video: खेसारी लाल यादव के गाने का मुरीद हुआ बंदर! मोबाइल में खुद से सुन रहा गाना

पुत्र और पौत्र को टिकट दिलाने के लिए चल रही रार 
दरअसल विधायक नवाब इकबाल महमूद अपने बेटे सुहेल इकबाल और सांसद शफीकुर्र रहमान बर्क अपने पौत्र के लिए आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी कर रहे हैं. दोनों ही नेता अपने बेटे और पौत्र के लिए अगामी विधानसभा चुनाव के टिकट के लिए दावेदार है. इसी मामले को लेकर दोनों नेताओं में रार चली आ रही है.

WATCH LIVE TV

Trending news