थाने में सुशील गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि कुछ अजारक तत्वों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है.
Trending Photos
कासगंजः कासगंज में भड़की हिंसा में मारे गए चंदन गुप्ता के घर की सुरक्षा को पुलिस ने बढ़ा दिया है. दरअसल गुरुवार को चंदन गुप्ता के पिता सुशील गुप्ता कासगंज पुलिस थाने पहुंचे थे. थाने में सुशील गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि कुछ अजारक तत्वों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. इस धमकी के बाद उनके परिवार में खौफ का माहौल है. सुशील गुप्ता की शिकायत के बाद पुलिस अधिकारी ने घर की सुरक्षा को बढ़ा दिया है.
बाइक सवारों ने दी धमकी
जी मीडिया से बातचीत के दौरान चंदन के पिता सुशील गुप्ता ने कहा कि जब वह अपने घर के बाहर बैठे हुए थे, तभी दो बाइक सवार उनके पास आए और कहा 'तुमने पुलिस के पास जाकर अच्छा काम नहीं किया'. सुशील गुप्ता ने कहा कि जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक बाइक सवार वहां से फरार हो गए. चंदन के पिता ने कहा कि इस वक्त उन्हें अपने परिवार की सुरक्षा और दूसरे बेटे की चिंता सता रही है.
यह भी पढ़ें : कासगंज हिंसा: डीएम बोले- छत से चली गोली से हुई चंदन की मौत
Security increased outside residence of #KasganjClashes victim Chandan Gupta after his father Sushil Gupta said 'the family was receiving death threats' pic.twitter.com/2VeIcNs5u1
— ANI UP (@ANINewsUP) February 2, 2018
यह भी पढ़ें : कासगंज हिंसा के लिए पाकिस्तान समर्थक जिम्मेदार: बीजेपी नेता विनय कटियार
मुख्य आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया
31 जनवरी को चंदन गुप्ता की हत्या के आरोपी सलीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सलीम पर चंदन को गोली मारने का आरोप है. ऐसा बताया जा रहा है कि सलीम की गोली से ही चंदन की मौत हुई थी. आपको बता दें कि 26 जनवरी को कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान हुई हिंसा में चंदन गुप्ता को गोली मारी गई थी. जिससे उनकी मौत हो गई थी. इस मामले के बाद शहर में कई हिंसक वारदात हुई. तीन दिन तक कासगंज में कर्फ्यू लगा दिया गया था. जबकि अभी तक कासगंज में धारा 144 लगी हुई है.
यह भी पढ़ें : कासगंज हिंसा : मृतक चंदन के परिजनों को 20 का लाख मुआवजा, CM योगी ने की घोषणा
गोली लगने से हुई थी चंदन की मौत
26 जनवरी की सुबह कासगंज में ‘वन्देमातरम’और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाते हुए हाथों में तिरंगा झंडा लिए कुछ युवा मोटरसाइकिलों से जुलूस निकाल रहे थे. लेकिन जुलूस जैसे ही अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र बड्डूनगर में पहुंचा तो कुछ उपद्रवी तत्वों ने बाइक सवारों पर पथराव और फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में दो युवक अभिषेक गुप्ता उर्फ चन्दन एवं नौशाद घायल हो गए. घायल चंदन को सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें : कासगंज हिंसा : चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं सुरक्षा बल, डीएम-एसपी से जानें कैसे हैं शहर के हालात
चंदन के पिता ने डीएम पर भड़के
सोमवार को मृतक चंदन के घर पर डीएम आरपी सिंह सहित अन्य आला अधिकारी पहुंचे थे. डीएम ने जब चंदन के पिता को 20 लाख रुपए का चेक देने की कोशिश की तो वे भड़क गए. उन्होंने अफसरों को फटकारने के अंदाज में खरी-खरी सुना दी. अधिकारियों ने करीब आधे घंटे तक मृतक के पिता को समझाया, जिसके बाद वे चेक लेने को तैयार हुए.
#Kasganj update~ Reclaiming Peace on the streets of Kasganj, Normalcy returns day by day. pic.twitter.com/RKzPnhySDK
— UP POLICE (@Uppolice) February 1, 2018
पटरी पर लौट रही कासंज की गाड़ी
चंदन गुप्ता के पिता को मिली धमकी के बीच यूपी पुलिस ने इलाके की कुछ तस्वीरें शेयर की है. इन तस्वीरों को शेयर करके यूपी पुलिस ने दावा किया है कि कासगंज में जिंदगी अब पटरी पर लौट रही है और तनावपूर्ण हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं.
सगंज के SP हटाए गए
कासगंज हिंसा के मामले में सरकार ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक को हटा दिया. सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि कासगंज के पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह को हटा दिया गया है. उनके स्थान पर पीयूष श्रीवास्तव को पुलिस कप्तान बनाया गया है.